अब गेंद को चमकाने के लिए खिलाड़ी इस्तेमाल करेंगे खास ‘वैक्स एप्लिकेटर’!

ऑस्ट्रेलिया की खेल उत्पाद कंपनी कूकाबुरा लार और पसीने के विकल्प के तौर पर जल्द ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करने जा रही है, जो...

By भाषा | Published: May 5, 2020 08:23 AM2020-05-05T08:23:25+5:302020-05-05T08:23:25+5:30

Kookaburra develops wax applicator as alternative to polish cricket balls in post COVID-19 world | अब गेंद को चमकाने के लिए खिलाड़ी इस्तेमाल करेंगे खास ‘वैक्स एप्लिकेटर’!

अब गेंद को चमकाने के लिए खिलाड़ी इस्तेमाल करेंगे खास ‘वैक्स एप्लिकेटर’!

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट गेंद निर्माता कंपनी कूकाबुरा लार और पसीने के विकल्प के तौर पर जल्द ही ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करेगा जो कोविड-19 के बाद के क्रिकेट जगत में गेंदबाजों को गेंद चमकाने में मदद करेगा। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बेहद संक्रामक बीमारी के जोखिम को कम करने के लिये गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगायी जा सकती है।

रिपोर्टों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गेंद को चमकाने के लिये अंपायरों की निगरानी में कृत्रिम चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। इस स्थिति में कूकाबुरा ने ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करने की शुरुआत कर दी है, जो कि एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा।

कूकाबुरा समूह के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने पीए समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा का शोध एवं विकास केंद्र गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है। हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिये खास तरह का वैक्स फार्मूला तैयार किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिये इस स्पंजनुमा वस्तु को उस पर लगाएंगे जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को पोशाक पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है।’’

Open in app