KKR vs SRH: केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है। केकेआर ने 23 में से 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 8 बार जीत का स्वाद चखा है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 14, 2023 07:05 PM2023-04-14T19:05:54+5:302023-04-14T19:08:27+5:30

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Kolkata Knight Riders opt to bowl | KKR vs SRH: केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

googleNewsNext
Highlightsकेकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीकोलकाता लगातार तीसरी जीत की तलाश मेंजीत की लय बरकरार रखना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है।  मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में  केकेआर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कागजों पर मजबूत नजर आने वाली एडन मार्करम की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले दो मैचों में निराश किया। तीसरे मैच में टीम वापस लय में लौटी और उसे सीजन की पहली जीत मिली। दूसरी तरफ  कोलकाता लगातार तीसरा मैच जीतने उतरेगी। केकेआर को अगर ये मैच जीतना है तो शुरू से ही बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। प्वाइंट्स टेबल में केकेआर चौथे और  सनराइजर्स नौंवे नंबर पर हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच पर थोड़ी सी हरियाली है। यहां का आउटफील्ड शानदार है। केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। हैदराबाद में वाशिंगटन सुंदर की जगह अभिषेक शर्मा आए हैं।

अगर आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है।  केकेआर ने 23 में से 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 8 बार जीत का स्वाद चखा है। आंकड़े साफ बताते हैं कि केकेआर का पलड़ा ऑरेंज आर्मी पर भारी पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में कोलकाता ने 4 जीते हैं वहीं हैदराबाद सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब रही है। 

कोलकाता के लिए दो मैच शार्दूल और रिंकू ने असाधारण प्रदर्शन करके जिताए हैं। लेकिन केकेआर के सबसे बड़े स्टार आंद्रे रसेल का बल्ला अभी खामोश है। पंजाब के खिलाफ पहले मैच में रसेल ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए, लेकिन अगले दो मैचों में क्रमश: शून्य और एक रन ही बना पाए। गेंदबाजी में सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती की भूमिका एक बार फिर अहम होगी। हैदराबाद की बात करें तो राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाकर पंजाब के खिलाफ टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई। हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर और मयंक मार्कंडेय के अलावा भुवनेश्वर और मार्को यानसेन टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद- हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन

Open in app