इन नेक काम के लिए अपने बल्ले और क्रिकेट किट को नीलाम करेंगे केएल राहुल, बर्थडे पर लिया फैसला

केएल राहुल ने नीलामी के लिए अपना वर्ल्ड कप 2019 का हस्ताक्षर वाला बल्ला, टेस्ट, वनडे और टी20 की जर्सी तथा दस्ताने, हेलमेट और पैड दिया है।

By भाषा | Published: April 20, 2020 05:01 PM2020-04-20T17:01:20+5:302020-04-20T17:01:20+5:30

KL Rahul joins hands with Bharat Army, donates cricket gear to raise money for vulnerable children | इन नेक काम के लिए अपने बल्ले और क्रिकेट किट को नीलाम करेंगे केएल राहुल, बर्थडे पर लिया फैसला

केएल राहुल वंचित बच्चों की मदद करने के लिए किट नीलाम कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल विश्व कप के दौरान उपयोग किए गए अपने बल्ले और अन्य स्मृति चिन्हों की नीलामी कर रहे हैं।जन्मदिन पर वीडियो संदेश में राहुल ने कहा कि नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन के पास जाएगी।

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल वंचित बच्चों की मदद करने के लिए पिछले साल विश्व कप के दौरान उपयोग किए गए अपने बल्ले और अन्य स्मृति चिन्हों की नीलामी कर रहे हैं। अपने जन्मदिन पर वीडियो संदेश में राहुल ने कहा कि नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन के पास जाएगी जो भारत में वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए काम करता है।

राहुल ने कहा, ‘‘मैंने अपने क्रिकेट पैड, दस्ताने, हेलमेट और अपनी कुछ जर्सी हमारे सहयोगी भागीदार भारत आर्मी को दान करने का फैसला किया है। वे इन चीजों की नीलामी करेंगे और इससे प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन को जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है। यह विशेष है और मैं ऐसा करने के लिये कोई बेहतर दिन नहीं चुन सकता।’’

नीलामी सोमवार से शुरू हो गयी है। नीलामी में जिन चीजों को रखा गया है उनमें राहुल का विश्व कप 2019 का हस्ताक्षर वाला बल्ला, टेस्ट, वनडे और टी20 की जर्सी तथा दस्ताने, हेलमेट और पैड शामिल हैं।’’

राहुल ने कहा, ‘‘नीलामी में भाग लें तथा मेरे और बच्चों के प्रति थोड़ा प्यार दिखायें और इस मुश्किल समय में साथ रहें। हम सभी इससे मजबूत होकर बाहर निकलेंगे।’’ कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और एक लाख से अधिक की मौत हो चुकी है। भारत में 17 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं जबकि 550 की मौत हो चुकी है।

Open in app