IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने शहीदों को 5-5 लाख रुपये की दी सहायता राशि

किंग्स इलेवन पंजाब ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी।

By भाषा | Published: March 20, 2019 09:23 AM2019-03-20T09:23:39+5:302019-03-20T09:23:39+5:30

Kings XI Punjab give Rs. 5-5 Lakh to 5 families of martyrs from Punjab and Himachal | IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने शहीदों को 5-5 लाख रुपये की दी सहायता राशि

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने शहीदों को 5-5 लाख रुपये की दी सहायता राशि

googleNewsNext

चंडीगढ़, 20 मार्च।किंग्स इलेवन पंजाब ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों (पंजाब और हिमाचल) के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे, जिसमें से पांच का संबंध पंजाब और हिमाचल से था।

टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वीके कौंदल की मौजूदगी में शहीद जवानों जयमल सिंह, सुखजिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह और तिलक राज के परिवारों को चेक दिए गए।

बता दें कि 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से होगी।

Open in app