मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा, सीआरपीएफ के कमांडो 24 घंटे रहेंगे तैनात

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 9, 2024 03:59 PM2024-04-09T15:59:28+5:302024-04-09T16:01:11+5:30

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो देश भर में यात्रा के दौरान सीईसी कुमार के साथ रहेंगे। इससे उनकी आधिकारिक व्यस्तताओं के दौरान बढ़ी हुई सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Central government upgraded Chief Election Commissioner Rajiv Kumar security to 'Z' category | मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा, सीआरपीएफ के कमांडो 24 घंटे रहेंगे तैनात

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षालगभग 40-45 सशस्त्र कमांडो की एक टुकड़ी 24 घंटे तैनात रहेगीकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सीआरपीएफ को जिम्मेदारी सौंपी है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की सुरक्षा को बढ़ाकर 'जेड' श्रेणी कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) पर संभावित खतरों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। जेड सुरक्षा कवर के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लगभग 40-45 सशस्त्र कमांडो की एक टुकड़ी 24 घंटे सीईसी कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सीआरपीएफ को जिम्मेदारी सौंपी है।

 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो देश भर में यात्रा के दौरान सीईसी कुमार के साथ रहेंगे। इससे उनकी आधिकारिक व्यस्तताओं के दौरान बढ़ी हुई सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह निर्णय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरे की धारणा रिपोर्ट तैयार करने के बाद आया है। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों की सिफारिश की गई थी।

यह कदम आम चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले उठाया गया है, जो 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह 1 सितंबर 2020 को चुनाव आयुक्त बने थे और 15 मई, 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किए गए।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा। सात मई को तीसरे चरण में, 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण में एक जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा। परिणाम 4 जून को आएगा।

Web Title: Central government upgraded Chief Election Commissioner Rajiv Kumar security to 'Z' category

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे