केविन पीटरसन का अजीबोगरीब टिकटॉक वीडियो, सिर शरीर से अलग होकर सीढ़ियों पर फिसलता आया नजर

Kevin Pietersen: केविन पीटरसन कोरोना लॉकडाउन के दौरान अक्सर फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2020 08:47 AM2020-05-22T08:47:17+5:302020-05-22T10:01:23+5:30

Kevin Pietersen gives impression to losing his head In Latest TikTok Video | केविन पीटरसन का अजीबोगरीब टिकटॉक वीडियो, सिर शरीर से अलग होकर सीढ़ियों पर फिसलता आया नजर

केविन पीटरसन ने टिकटॉक वीडियो में अपने सिर को शरीर से अलग होते दिखाया है

googleNewsNext
Highlightsकेविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट में 8181 और 136 वनडे में 4440 रन बनाएपीटरस ने कोरोना की वजह से गाल में किस करके और हाथ मिलकर अभिवादन की परंपरा खत्म होने पर जताई खुशी

कोरोना वायरस लॉकडाउन ने लोगों को कई चीजों से वंचित कर दिया, खासतौर पर मनोरंजन के साधन घट गए हैं। लोगों के मनोरंजन के प्रमुख साधनों में से एक खेल की गतिविधियां पूरी तरह ठप हैं। लेकिन डेविड वॉर्नर और केविन पीटरसन जैसे क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक ट्रिक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ऐसा लगता है जैसे पीटरसन की गर्दन उनके शरीर से अलग हो जाती है और उनका सिर सीढ़ियों पर खिसकता हुआ नीचे जा रहा है जबकि शरीरा का बाकी हिस्सा एक ही जगह पर टिका है। ये वीडियो शेयर करते हुए पीटरसन ने लिखा, 'क्या किसी और ने भी लॉकडाउन के दौरान अपना सिर खो दिया है?'

ऐसे समय में जबकि कोरोना वैश्विक महामारी के फायदे खोजना मुश्किर है, पीटरसन ने कोविड -19 से जुड़े एक अच्छे पक्ष के बारे में बताया।

अब कमेंटेटर बन चुके पीटरसन ने कहा कि कोरोना की वजह से अब , गाल पर किस या हाथ मिलाते हुए अभिवादन की "अजीब रस्में'' अतीत का हिस्सा बन गई हैं।
 
पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, 'एक बात मैं के लिए Covid-19 को धन्यवाद करता हूं, गाल पर एक किस, या यूरोप आदि में दो या तीन किस, बिना किसी कारण के हाथ मिलाना जैसे अभिवादन के अजीब चलन खत्म हो गए!'

Open in app