TikTok: चीनी वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ पर बैन, सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर ब्रिटिश सरकार ने रोक लगाई, अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले ही कर चुके है कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2023 08:17 PM2023-03-16T20:17:01+5:302023-03-16T20:18:09+5:30

TikTok: अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले ही अपने देशों में टिकटॉक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं।

British government announces ban TikTok on government phones on security grounds US, Canada, EU and India have already taken action | TikTok: चीनी वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ पर बैन, सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर ब्रिटिश सरकार ने रोक लगाई, अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले ही कर चुके है कार्रवाई

यह कदम साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर उठाया गया है। 

Next
Highlightsचीनी कंपनी ने उपयोगकर्ताओं का डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करने के आरोपों का खंडन किया है।टिकटॉक द्वारा सरकारी डेटा और सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।यह कदम साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर उठाया गया है। 

लंदनः सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर ब्रिटिश सरकार ने सरकारी फोन पर चीनी वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। कैबिनेट कार्यालय मंत्री ओलिवर डाउडेन ने बृहस्पतिवार को संसद में इस बाबत घोषणा की। अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले ही अपने देशों में टिकटॉक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं।

हालांकि, इस ऐप के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी ने उपयोगकर्ताओं का डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करने के आरोपों का खंडन किया है। डाउडेन ने सांसदों से कहा कि इस तरह के जोखिम की आशंका है कि टिकटॉक द्वारा सरकारी डेटा और सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘संवेदनशील सरकारी सूचनाओं की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए आज हम इस ऐप (टिकटॉक) को सरकारी उपकरणों पर प्रतिबंधित कर रहे हैं।’’ मंत्री ने यह भी कहा कि यह कदम साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर उठाया गया है। 

Web Title: British government announces ban TikTok on government phones on security grounds US, Canada, EU and India have already taken action

टेकमेनिया से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे