कपिल देव ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- अगर पैसा चाहिए तो सीमा पार से भारत विरोधी गतिविधियां करें बंद

By भाषा | Published: April 25, 2020 04:56 PM2020-04-25T16:56:14+5:302020-04-25T16:56:14+5:30

Kapil Dev Tells Pakistan To Spend Money For Good Cause And Stop 'Activities At Border' | कपिल देव ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- अगर पैसा चाहिए तो सीमा पार से भारत विरोधी गतिविधियां करें बंद

कपिल देव ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- अगर पैसा चाहिए तो सीमा पार से भारत विरोधी गतिविधियां करें बंद

googleNewsNext

महान हरफनमौला कपिल देव का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बाद स्कूल और कॉलेज खोलना युवा पीढ़ी के लिये प्राथमिकता होनी चाहिये और कुछ समय के लिये खेलों की बहाली टाली जा सकती है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल रद्द हो गए हैं। 

कपिल ने यूट्यूब चैनल ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘‘मैं वृहत तस्वीर देख रहा हूं। क्या आपको लगता है कि इस समय बात करने के लिये क्रिकेट ही बचा है। मैं बच्चों को लेकर चिंतित हूं जो स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहे। मैं चाहता हूं कि पहले स्कूल खुलें। क्रिकेट और फुटबॉल बाद में होते रहेंगे।’’ 

कपिल ने दोहराया कि कोरोना से निपटने के लिये धन जुटाने की कवायद में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के शोएब अख्तर के प्रस्ताव के वह खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने को इतना ही बेचैन है तो पहले सरहद पार से भारत विरोधी गतिविधियां बंद करे और वह पैसा नेक काम में लगाये। 

उन्होंने कहा, ‘‘आप भावनाओं के वेग में बहकर कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच कराये जाने चाहिये। इस समय क्रिकेट खेलना प्राथमिकता नहीं है। अगर आपको पैसा चाहिये तो सीमा पार से गतिविधियां बंद कीजिये।’’

कपिल ने कहा, ‘‘वह पैसा अस्पतालों और स्कूलों पर लगाइये। अगर हमें पैसा चाहिये तो हमारे कई धार्मिक संगठन हैं और इस समय आगे आना उनका फर्ज है।’’

Open in app