जोफ्रा आर्चर को ‘बाहरी शोर’ पर ध्यान देने के बजाय महान तेज गेंदबाज बनने पर करना चाहिए फोकस: माइकल होल्डिंग

Jofra Archer: वेस्टंडीज के दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा है कि जोफ्रा आर्चर को बाहरी शोर को अनुसना करते हुए बस एक महान तेज गेंदबाज बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए

By भाषा | Published: July 24, 2020 08:10 PM2020-07-24T20:10:12+5:302020-07-24T20:10:12+5:30

Jofra Archer should forgets about all the outside noise and focus on becoming a great fast bowler: Michael Holding | जोफ्रा आर्चर को ‘बाहरी शोर’ पर ध्यान देने के बजाय महान तेज गेंदबाज बनने पर करना चाहिए फोकस: माइकल होल्डिंग

होल्डिंग ने कहा है कि जोफ्रा आर्चर को महान गेंदबाज बनने पर फोकस करना चाहिए (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsजोफ्रा आर्चर को टीम में व्यस्त रहना चाहिये और बाहरी शोर के बारे में भूल जाना चाहिये: बेन स्टोक्सयह आसान नहीं है। जब लोग आपके मूल, आपकी चमड़ी के रंग, आपके धर्म को लेकर आपको ताने मारें: होल्डिंग

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि जोफ्रा आर्चर में महान तेज गेंदबाज बनने की क्षमता है और उसे ‘बाहरी शोर’ पर ध्यान देने की बजाय अपनी गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिये। आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिये वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

उन्होंने स्वीकार किया था कि श्रृंखला के पहले मैच के बाद जैविक सुरक्षित प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर वह नस्लीय छींटाकशी का शिकार हुए थे । होल्डिंग ने स्काई स्पोटर्स से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह इतना कठिन होना चाहिये। वह उस टीम का हिस्सा है जिसने अभी एक टेस्ट मैच जीता है ।’’

जोफ्रा आर्चर बाहरी शोर को भूलकर ही बन सकते हैं महान गेंदबाज: होल्डिंग

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड टीम में उनके कई दोस्त हैं। वह बेन स्टोक्स के काफी करीब हैं। वह काफी सकारात्मक इंसान हैं। उन्हें टीम में व्यस्त रहना चाहिये और बाहरी शोर के बारे में भूल जाना चाहिये। ऐसा करके ही वह महान गेंदबाज बन सकते हैं।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी तरह के अपमान को भुलाना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘यह आसान नहीं है। जब लोग आपके मूल, आपकी चमड़ी के रंग, आपके धर्म को लेकर आपको ताने मारें। आपके वजन को लेकर आपका अपमान करें। यह अनदेखा करना आसान नहीं होता। सोशल मीडिया से निपटना इतना आसान नहीं है।  लेकिन यह सब काम पर फोकस करने की बात है। इसके लिये मानसिक रूप से दृढ होना होगा।’’ 

Open in app