इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में फिर किया कमाल, लिखा नया इतिहास

Ishant Sharma: इशांत शर्मा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए अपने दूसरे काउंटी मैच में रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 22, 2018 13:07 IST2018-04-22T13:07:28+5:302018-04-22T13:07:28+5:30

Ishant Sharma scores his maiden first-class fifty for Sussex in county cricket | इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में फिर किया कमाल, लिखा नया इतिहास

इशांत शर्मा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जमाया अपना पहला अर्धशतक

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: आईपीएल में नहीं चुने गए स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का काउंटी क्रिकेट में धमाल जारी है। ससेक्स के लिए पहले मैच में ही 5 विकेट लेने वाले इशांत ने अपने दूसरे मैच में बल्ले से कमाल दिखाते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है। 

इशांत ने ससेक्स के लिए लीस्टरशर के खिलाफ खेलते हए 182 मिनट की बैटिंग में 141 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत एक समय अपने 7 विकेट 240 रन पर गंवा चुकी ससेक्स की टीम 8 विकेट पर 438 रन के स्कोर तक पहुंच गई। 

इशांत ने माइकल बर्गेस के साथ आठवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की। ये इशांत का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला अर्धशतक है। इससे पहले उनका किसी भी तरह की क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 31 रन था। इशांत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक अपने 120वें मैच की 149वीं पारी में साढ़े ग्यारह साल के लंबे इंतजार के बाद बनाया। 


ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए इशांत ने वारविकशर के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लेते हुए मैच में 7 विकेट झटके थे।  

आईपीएल में 76 मैचों में 58 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज को इस बार की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में इशांत ने गेंद और बैट दोनों ही से ही शानदार आगाज किया है।

Open in app