इरफान पठान ने बताया, सौरव गांगुली और विराट कोहली की कप्तानी में है कौन सी सबसे बड़ी समानता

Irfan Pathan, Sourav Gannguly, Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया है कि सौरव गांगुली और विराट कोहली की कप्तानी में कौन सी समानता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2020 02:25 PM2020-07-21T14:25:39+5:302020-07-21T14:26:20+5:30

Irfan Pathan Explains Why there is a huge similarity between Virat Kohli and Sourav Ganguly as captains | इरफान पठान ने बताया, सौरव गांगुली और विराट कोहली की कप्तानी में है कौन सी सबसे बड़ी समानता

इरफान पठान ने कोहली और गांगुली की कप्तानी की सबसे बड़ी समानता बताई है (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsगांगुली और कोहली दोनों ऐसे कप्तान हैं, जो अपना युवाओं का समर्थन करते हैं: पठानविराट कोहली में भी गांगुली वाली आभा है, जो युवाओं के समर्थन के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं: पठान

सौरव गांगुली और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो सबसे सफल कप्तानों में से रहे हैं। गांगुली और कोहली की कप्तानी स्टाइल में ज्यादा अंतर नहीं है। 2000 में भारतीय कप्तान के रूप में सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में क्रांति ला दी थी। अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत की नई आदत विकसित की।

कौहली का रवैया भी गांगुली जैसा है। वह हमेशा ऊर्जा से लबरेज रहते हैं और चुनौतियों से कभी नहीं घबराते। भारतीय कप्तान के आत्मविश्वास से विपक्षी टीमें घबराती हैं।

लेकिन दोनों कप्तानों के बीच समानताएं यहीं खत्म नहीं होती हैं। पूर्व भारतीय पेसर इरफान पठान का मानना है कि कोहली और गांगुली के बीच कप्तान के रूप में एक और समानता है।

इरफान पठान ने बताई गांगुली और कोहली की कप्तानी में समानता

एचटी के मुताबित पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के हालिया चैट शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'वह काफी हद तक सौरव गांगुली जैसे हैं। एक व्यक्ति जो अपने युवाओं का समर्थन करता हैं। विराट कोहली में वो आभा है, कि वह अपने युवा खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए लीक से हटकर चले जाते हैं।'

पठान ने कहा, 'हमने ये ऋषभ पंत के साथ देखा है, हमने वह प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी है, वह गए और कहा, हमें ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी की उसकी क्षमता के आधार पर समर्थन करने की जरूरत है।'

हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए कोहली से बात की थी और बताया था कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम जीते। भारत इस साल दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां उसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पिछली बार जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था तो भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज जीती थी और वह ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई थी। गांगुली ने खुलासा किया उन्होंने कोहली को पहले ही बताया दिया है कि उन्होंने टीम इंडिया बड़ी उम्मीदें की हैं।

Open in app