IPL 2018: चेन्नई ने दिल्ली को 13 रनों से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची धोनी की टीम

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।

By सुमित राय | Published: May 1, 2018 12:23 AM2018-05-01T00:23:58+5:302018-05-01T00:23:58+5:30

IPL, CSK Vs DD: Chennai Super Kings beats Delhi Daredevils by 13 Runs | IPL 2018: चेन्नई ने दिल्ली को 13 रनों से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची धोनी की टीम

IPL, CSK Vs DD: Chennai Super Kings beats Delhi Daredevils by 13 Runs

googleNewsNext

पुणे, 30 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (78), धोनी (नाबाद 51) और अंबाती रायुडू (42) की शानदार पारियों की बदौलत आईपीएल 2018 के 30वें मुकाबले में अपने दूसरे होम ग्राउंड महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 211 रन बनाए थे। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ऋषभ पंत (79) और विजय शंकर (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।

सुपरकिंग्स की टीम आठ मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम आठ मैचों में यह छठी हार है और वह चार अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है। दिल्ली की टीम ने गंभीर की कप्तानी में मुंबई और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।

212 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 9 ओवर में 74 के कुल स्कोर पर अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इसमें पृथ्वी शॉ 9, कोलिन मुनरो 26, श्रेयस अय्यर 13 और ग्लेन मैक्सवेल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिषभ पंत ने विजय शंकर के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिे 88 रनों की साझेदारी की।

इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को शुरुआती झटके से उबारा और मैच में दिल्ली की वापसी कराई। लेकिन 18 ओवर की चौथी गेंद पर लुंगी एंगिडी ने जडेजा के हाथों कैच कराकर रिषभ पंत को आउट किया। पंत ने 45 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और चार छक्के मारे। इसके बाद दिल्ली को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 49 रन की दरकार थी। विजय शंकर ने 19वें ओवर में ब्रावो पर तीन छक्के मारे और अंतिम ओवर में 28 रन की जरूरत थी।

हालांकि दिल्ली की टीम लुंगी एंगिडी के अंतिम ओवर में सिर्फ 14 रन ही बना सकी और 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले विजय शंकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। विजय शंकर ने 31 गेंद की पारी में पांच छक्के और एक चौका जड़ा और नाबाद 54 रनों का पारी खेली। इसके अलावा दिल्ली की ओर से राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की ओर से लुंगी एंगिडी ने चार ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया। अपना पहला मैच खेल रहे आसिफ ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन तीन ओवरों में 43 रन लुटाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।


इससे पहले शेन वॉटसन (78) और अंत में कप्तान धोनी (नाबाद 51) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट 211 रन बनाए थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने चेन्नई को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की।

11वें ओवर की पांचवीं गेद पर ट्रेंट बोल्ट ने डु प्लेसिस को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के शिकार बने और सिर्फ एक रन बना पाए। वहीं दूसरी ओर शेन वॉटसन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे।

वॉटसन ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किया, लेकिन अमित मिश्रा ने लियाम प्लंकेट के हाथों कैच कराकर चेन्नई को तीसरा झटका दिया। वॉटसन ने 40 गेंदों की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए।

वॉटसन के आउट होने बाद कप्तान धोनी और रायुडू ने तेजी से रन बटोरे। इन दोनों की जोड़ी ने अंत के चार ओवरों में 62 रन जोड़े। रायुडू आखिरी ओवरी की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए। धोनी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 231.81 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली के लिए मिश्रा, मैक्सवेल और शंकर ने एक-एक विकेट लिया।

आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app