IPL Auction 2018: सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ी, जानिए किसे किसने खरीदा

आईपीएल 2018 की नीलामी में सबसे मंहेग बिके इंग्लैंड के बेन स्टोक्स

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 17:11 IST2018-01-28T16:51:24+5:302018-01-28T17:11:42+5:30

IPL Auction 2018: Top 10 Most Expensive Players | IPL Auction 2018: सबसे महंगे बिके टॉप-10 खिलाड़ी, जानिए किसे किसने खरीदा

आईपीएल 2018 नीलामी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी

आईपीएल 2018 की नीलामी रविवार को बेंगलुरु में पूरी हो गई। इस बार की नीलामी में आठ टीमों ने कुल 169 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें से 113 भारतीय, 56 विदेशी खिलाड़ी थे। कुल बिके 169 खिलाड़ियों में से 91 कैप्ड, 77 अनकैप्ड और एक असोसिएट देश का खिलाड़ी रहा। आठों टीमों ने 19 RTM का प्रयोग किया और कुल 431.4 करोड़ रुपये खर्च किए। 

इस बार की नीलामी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स पिछले साल की नीलामी में भी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे, जिन्हें तब पुणे ने 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा। (पढ़ें: पूरी हुई IPL 2018 की नीलामी, पढ़िए दो दिन की नीलामी का हर अपडेट)

इसके बाद सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ियों में मनीष पाण्डेय और केएल राहुल का नंबर आता है। मनीष को 11 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने और केएल राहुल को इतनी ही कीमत में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। इसके बाद क्रिस लिन और मिशेल स्टार्क का नंबर आता है। लिन को कोलकाता ने 9.60 करोड़ और स्टार्क को भी कोलकाता ने ही 9.40 करोड़ में खरीदा। (पढ़ें: IPL नीलामी 2018: सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने जयदेव उनादकट, 11.50 करोड़ रुपये में बिके)

इसके बाद ग्लेन मैक्सेवल और राशिद खान का नंबर आता है। मैक्सवेल को दिल्ली ने 9 करोड़ रुपये और राशिद को हैदराबाद ने इतनी ही कीमत में खरीदा। इसके बाद क्रुनाल पंड्या का नंबर आता है जिन्हें 8.80 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। इसके बाद दसवें नंबर पर रहे संजू सैमसन, जिन्हें 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। (पढ़ें: IPL से जुड़कर नेपाली क्रिकेटर संदीप लामीछाने ने रचा इतिहास, इस टीम ने खरीदा)

टॉप-10 सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, जबकि इनमें से दो खिलाड़ियों को कोलकाता ने, दो को हैदराबाद ने जबकि एक को पंजाब, मुंबई और दिल्ली ने खरीदा।

IPL 2018 नीलामी में बिके 15 सबसे महंगे खिलाड़ी

बेन स्टोक्स: 12.50 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)

जयदेव उनादकट: 11.50 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)

मनीष पाण्डेय: 11 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)

केएल राहुल: 11 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

क्रिस लिन: 9.60 करोड़ रुपये (केकेआर)

मिशेल स्टार्क: 9.40 करोड़ रुपये (केकेआर) 

राशिद खान: 9 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)

ग्लेन मैक्सेवल: 9 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स)

क्रुनाल पंड्या: 8.80 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)

संजू सैमसन: 8 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)।

केदार जाधव: 7.80 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

आर अश्विन: 7.60 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

दिनेश कार्तिक: 7.40 करोड़ रुपये (केकेआर)

क्रिस वोक्स: 7.40 करोड़ रुपये (आरसीबी)।

एंड्रयू टाई: 7.20 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

जोफ्रा आर्चर: 7.20 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)।

Open in app