IPL 2023 Schedule: जानिए चेन्नई, मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा कार्यक्रम, शुरुआत 31 मार्च से

31 मार्च को पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इसमें 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स डिफेंडिंग चैंपियन है।

By शिवेंद्र राय | Published: February 17, 2023 06:08 PM2023-02-17T18:08:51+5:302023-02-17T18:12:28+5:30

IPL 2023 Schedule Know the complete schedule of Csk, Mi and Royal Challengers Bangalore | IPL 2023 Schedule: जानिए चेन्नई, मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा कार्यक्रम, शुरुआत 31 मार्च से

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी

googleNewsNext
Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मैच मुंबई सेटूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में गुजरात का मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। 21 मई को लीग राउंड की समाप्ति हो जाएगी। 23 से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे।  उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा कार्यक्रम

31 मार्च vs गुजरात टाइटन्स
3 अप्रैल vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स
8 अप्रैल vs मुंबई इंडियंस
12 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स
17 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
21 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद
23 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स
27 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स
30 अप्रैल vs पंजाब किंग्स
4 मई vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स
6 मई vs मुंबई इंडियंस
10 मई vs दिल्ली कैपिटल्स
14 मई vs कोलकाता नाइट राइडर्स
20 मई vs दिल्ली कैपिटल्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा कार्यक्रम

2 अप्रैल vs मुंबई इंडियंस
6 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स
10 अप्रैल vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स
15 अप्रैल vs दिल्ली कैपिटल्स
17 अप्रैल vs चेन्नई सुपर किंग्स
20 अप्रैस vs पंजाब किंग्स
23 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स
26 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स
1 मई vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स
6 मई vs दिल्ली कैपिटल्स
9 मई vs मुंबई इंडियंस
14 मई vs राजस्थान रॉयल्स
18 मई vs सनराइजर्स हैदराबाद
21 मई vs गुजराट टाइटन्स

मुंबई इंडियंस का पूरा कार्यक्रम

2 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
8 अप्रैल vs चेन्नई सुपर किंग्स
11 अप्रैल vs दिल्ली कैपिटल्स
16 अप्रैल vs कोलकाता नाइट राइडर्स
18 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद
22 अप्रैल vs पंजाब किंग्स
25 अप्रैल vs गुजरात टाइटन्स
30 अप्रैल vs राजस्थान रॉयल्स
3 मई vs पंजाब किंग्स
6 मई vs चेन्नई सुपर किंग्स
9 मई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
12 मई vs गुजरात टाइटन्स
16 मई vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स
21 मई vs सनराइजर्स हैदराबाद

Open in app