IPL 2022: सनराइजर्स ने बेंगलोर को 9 विकेट से हराया, 72 गेंद पहले जीते, लगातार 5वीं जीत के साथ टॉप 2 में...

IPL 2022: मार्को जेनसेन और टी नटराजन के तीन-तीन विकेट के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलोर की पारी को महज 68 रन पर समेट दिया। जेनसेन ने चार ओवर में 25 रन देकर जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 23, 2022 09:59 PM2022-04-23T21:59:21+5:302022-04-23T22:22:08+5:30

IPL 2022 Sunrisers Hyderabad won 9 wkts Kane Williamson 7 time won toss 72 balls left | IPL 2022: सनराइजर्स ने बेंगलोर को 9 विकेट से हराया, 72 गेंद पहले जीते, लगातार 5वीं जीत के साथ टॉप 2 में...

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार सातवीं बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

googleNewsNext
Highlightsजगदीश सुचित को दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।आरसीबी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में रन बना सके। सुयस प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दिया।

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 9 विकेट से हराया। हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 47 रन की पारी खेली। बेंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने एकमात्र विकेट लिया। हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

यह मौजूदा सत्र का सबसे कम जबकि आईपीएल इतिहास का छठा सबसे छोटा स्कोर है। आरसीबी का भी यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। टीम ने ठीक पांच साल पहले (23 अप्रैल 2017) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन बनाये थे।

हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को महज आठ ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली कप्तान केन विलियमसन की टीम की यह लगातार पांचवी जीत है। टीम सात मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।

आईपीएल में सबसे अधिक गेंद शेष रहते जीतना:

87 एमआई बनाम केकेआर मुंबई डब्ल्यूएस 2008

76 केटीके बनाम आरआर इंदौर 2011

73 पीबीकेएस बनाम डीसी मोहाली 2017

72 एसआरएच बनाम आरसीबी मुंबई 2022 *

71 आरसीबी बनाम पीबीकेएस इंदौर 2018।

हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को आठ ओवर में हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच मार्को जेनसेन और टी नटराजन के तीन-तीन विकेट के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलोर की पारी को महज 68 रन पर समेट दिया। जेनसेन ने चार ओवर में 25 रन देकर जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके।

जगदीश सुचित को दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली। आरसीबी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में रन बना सके। सुयस प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार सातवीं बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

जेनसेन ने मैच के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान फाफ डुप्लेसी (पांच) और विराट (शून्य) को पवेलियन की राह दिखाने के बाद अनुज रावत (शून्य) को चलता किया। आरसीबी की टीम आठ रन पर तीन विकेट गिरने के झटके से उबर नहीं पायी।

डुप्लेसी बाहर निकलती गेंद पर बोल्ड हुए तो वहीं कोहली स्लिप में एडेन मार्कराम को कैच देकर लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक (पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट) हुये। रावत का कैच भी मार्कराम ने स्लिप में पकड़ा। शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने पारी के चौथे ओवर में यानसेन के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये टी नटराजन ने  विलियमसन के हाथों कैच कराकर 11 गेंद की पारी को खत्म किया।

इसके बाद प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सुचित ने विकेटकीपर निकोलल्स पूरन की मदद प्रभुदेसाई और फिर शानदार लय में चल रहे दिनेश कार्तिक को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा।

अगले ओवर में उमरान मलिक ने पूरन के हाथों कैच कराकर शाहबाज की सात रन की पारी को खत्म किया। इसके बाद नटराजन ने हर्षल पटेल (चार) और वानिंदु हसरंगा (आठ) को बोल्ड किया। भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज को विलियमसन के हाथों कैच कराकर आरसीबी की पारी को खत्म किया। 

Open in app