IPL 2022: राजस्थान से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 29 रनों से हारा, कुलदीप और अश्विन की गेंदबाजी के आगे ढह गई आरसीबी की पूरी टीम

राजस्थान के द्वारा 145 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी शुरूआत से ही लड़खड़ाती दिखाई दी। 

By रुस्तम राणा | Published: April 26, 2022 11:23 PM2022-04-26T23:23:33+5:302022-04-26T23:52:03+5:30

IPL 2022 RCB vs RR Royal Challengers Bangalore won the match by 29 runs against Rajasthan Royals | IPL 2022: राजस्थान से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 29 रनों से हारा, कुलदीप और अश्विन की गेंदबाजी के आगे ढह गई आरसीबी की पूरी टीम

IPL 2022: राजस्थान से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 29 रनों से हारा, कुलदीप और अश्विन की गेंदबाजी के आगे ढह गई आरसीबी की पूरी टीम

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स की ओर से मिला था RCB को 145 रनों का लक्ष्यRCB की पूरी टीम आखिरी ओवर की 3 गेंद पर 115 रनों पर ऑल आउट हो गई

RCB vs RR:आईपीएल 2022 में मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पुणे में खेले गए मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 29 रनों  से मात दी है। राजस्थान के द्वारा 145 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी शुरूआत से ही लड़खड़ाती दिखाई दी। 

सलामी बल्लेबाज के रूप में आए विराट कोहली (9) दूसरे ओवर में ही प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद मे आउट हो गए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कुलदीप सेन ने उन्हें 23 रनों के व्यक्तिगत स्कोर में आउट किया। दिलचस्प बात ये है कि आरसीबी की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान ने ही बनाए। 

आरसीबी के छह बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके। बल्लेबाजी का मध्यक्रम बिल्कुल भी राजस्थान के गेंजबाजों के सामने ढहता नजर आया। पूरी टीम 20वें ओवर की तीसरी गेंद में ऑल आउट हो गई। बोर्ड में कुल 115 रन ही लगा सकी। 

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन और आर. अश्विन की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम ढह गई। सेन ने जहां 3.3 ओवर में 4 विकेट लिए तो वहीं अश्विन 4 ओवरों में 17 गंवाकर 3 विकेट लिए। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था। निर्धारित 20 ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बनाए थे।

राजस्थान की ओर से रियान पराग ने  31 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

आरसीबी के मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए थे। जबकि हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।  

Open in app