IPL 2022: राजस्थान ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 145 रनों का लक्ष्य, रियान प्रयाग ने लगाया नाबाद अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा है। निर्धारित 20 ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ राजस्थान टीम 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2022 09:20 PM2022-04-26T21:20:52+5:302022-04-26T23:52:33+5:30

IPL 2022 RCB vs RR Royal Challengers Bangalore sets target 145 Runs against Rajasthan Royals | IPL 2022: राजस्थान ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 145 रनों का लक्ष्य, रियान प्रयाग ने लगाया नाबाद अर्धशतक

IPL 2022: राजस्थान ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 145 रनों का लक्ष्य, रियान प्रयाग ने लगाया नाबाद अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान टीम 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकीपराग ने 31 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली, 3 चौके और 4 छक्के लगाए

RCB vs RR: आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पुणे में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा है। निर्धारित 20 ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ राजस्थान टीम 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।

राजस्थान की ओर से रियान पराग ने  31 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने राजस्थान के बल्लेबाज कमजोर नजर आए। खासकर रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज और शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (8) देवदत्त पडिक्कल (7) सस्ते में सिमट गए। फिर तीसरे क्रम में बल्लबाजी करने आए आर अश्विन (17) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 

संजू सैमसन में जरूर संभलकर खेलने की कोशिश की। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 27 रनों की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने टीम के लिए 16 रनों का योगदान दिया। वहीं शिमरन हेटमायर (5), ट्रेंट बोल्ट (3) और प्रसिद्ध कृष्णा (2) भी सस्ते में सिमटकर पवेलियन लौटे।

वहीं आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने अपने कोटे के चार-चार ओवर फेंककर दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। जबकि हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।  

Open in app