IPL 2022: कैच के साथ मैच भी हारे, राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की, चहल का 'चौका'

IPL 2022: लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 32 गेंद में 39 रन की पारी खेली। कप्तान केएल राहुल खाता भी खोल नहीं सके। के गौतम भी 0 पर आउट हुए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 10, 2022 11:13 PM2022-04-10T23:13:31+5:302022-04-10T23:43:59+5:30

IPL 2022 Rajasthan Royals won 3 runs Yuzvendra Chahal 4 wick Kuldeep Sen Lucknow Super Giants  | IPL 2022: कैच के साथ मैच भी हारे, राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की, चहल का 'चौका'

युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके।

googleNewsNext
Highlightsलखनऊ की 5 मैच में से दूसरी हार है।वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने धमाका कर दिया। राजस्थान की टीम ने आखिरी तीन ओवरों में 50 रन जोड़े।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को 3 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ की 5 मैच में से दूसरी हार है। जीत के लिए 166 रन का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम आठ विकेट पर 162 रन बना सकी।

लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 39 और मार्कस स्टोइनिस नाबाद 38 रन बनाये। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये। वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने धमाका कर दिया। नाबाद 59 रन की पारी खेली। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके।

लखनऊ की टीम 162 रन बना सकी। राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 165 रन बनाये। हेटमायर ने कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर कृणाल पंड्या द्वारा आसान कैच टपकाये जाने का पूरा फायदा उठाते हुए 36 गेंद की नाबाद पारी में छह छक्के और एक चौका जड़ा। राजस्थान की टीम ने आखिरी तीन ओवरों में 50 रन जोड़े।

शिमरोन हेटमायर ने और रविचंद्रन अश्विन (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने शुरुआती ओवर में दुष्मंता चमीरा (चार ओवर में बिना सफलता के 22 रन) के खिलाफ चौका लगाया।

शानदार लय में चल रहे जोस बटलर (13) ने जेसन होल्डर (48 रन पर दो विकेट) के खिलाफ छक्का और फिर चौका लगाकर अपना खाता खोला। पडिक्कल ने चौथे ओवर में रवि बिश्नोई का स्वागत लगातार दो चौके से किया लेकिन टीम पावर प्ले के आखिरी दो ओवरों में सिर्फ पांच रन जुटा सकी और इस दौरान आवेश खान (31 रन पर एक विकेट) ने बटलर को बोल्ड कर लखनऊ को पहली सफलता दिलायी।

हेटमायर ने 18वें ओवर में होल्डर के खिलाफ छक्का जड़कर अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिए 7.3 ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी करने के बाद एक और छक्का जड़कर रन गति को तेज किया। अगले ओवर की दूसरी गेंद के बाद अश्विन रिटायर आउट हो कर पवेलियन लौट गये।

हेटमायर ने आवेश खान के इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिये आये होल्डर के खिलाफ हेटमायर और रियान पराग ने छक्के जड़ कर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया। पराग चार गेंद पर आठ रन बनाकर कैच आउट हुए। 

Open in app