IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की पंजाब पर 20 रनों से जीत, अंक तालिका के तीसरे स्थान पर पहुंची लखनऊ टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा दिए गए 154 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: April 29, 2022 11:18 PM2022-04-29T23:18:55+5:302022-04-29T23:40:12+5:30

IPL 2022 PBKS VS LSG Lucknow super giants won by 20 runs against Punjab | IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की पंजाब पर 20 रनों से जीत, अंक तालिका के तीसरे स्थान पर पहुंची लखनऊ टीम

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की पंजाब पर 20 रनों से जीत, अंक तालिका के तीसरे स्थान पर पहुंची लखनऊ टीम

googleNewsNext
Highlightsमोहसिन खान ने 4 ओवरों में 38 रन गंवाकर 3 विकेट चटकाएचमीरा और क्रुणाल पांड्या को 2-2 विकेट तो बिश्नोई को मिला 1 विकेट

पुणे: आईपीएल 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब पर 20 रनों की जीत दर्ज की है। 154 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद लखनऊ प्वॉइंट टेबल पर 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

लखनऊ की ओर से जॉनी बेयरस्ट्रो ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने बल्ले से 32 रन बनाए। जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल 25 रन ही जोड़ सके। पहले पॉवर प्ले में कप्तान के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा। उस समय टीम का स्कोर 35 रन था। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (5) नहीं चले। वह रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने बल्ले से 18 रन तो ऋषि धवन ने 21 रन जोड़े।

वहीं पंजाब के बल्लेबाजों के खिलाफ लखनऊ की गेंदबाजी बेहद कसी हुई दिखाई दी। मोहसिन खान ने 4 ओवरों में 38 रन गंवाकर 3 विकेट चटकाए। चमीरा और क्रुणाल पांड्या को 2-2 विकेट मिले। जबकि रवि विश्नोई एक विकेट लेने में सफल रहे।   

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। इसमें सलामी बल्लेबाज, विकेट कीपर डि कॉक ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। 

कप्तान केएल राहुल (6) के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा ने 34 रनों की पारी खेली। चमीरा ने भी 10 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। होल्डर (11) और मोहसिन खान (13) ने अपने बल्ले से थोड़े बहुत रन जोड़कर टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नहीं छू सके।

वहीं पंजाब के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन दिए। जबकि राहुल चाहर 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट और संदीप शर्मा एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।  

Open in app