IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स बनीं यूएई रवाना होने वाली पहली टीमें, शेयर की तस्वीरें

Kings XI Punjab, Rajasthan Royals: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 20 अगस्त को आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना हो गईं, शेयर की तस्वीरें और वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 20, 2020 02:14 PM2020-08-20T14:14:52+5:302020-08-20T14:14:52+5:30

IPL 2020: Kings XI Punjab, Rajasthan Royals becomes firsts to leave for UAE | IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स बनीं यूएई रवाना होने वाली पहली टीमें, शेयर की तस्वीरें

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2020 के लिए हुईं यूएई रवाना (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsकिंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2020 के लिए हुई यूएई रवानापंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों के यूएई रवाना होने की तस्वीरें शेयर की हैं

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स गुरुवार को आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना होने वाली पहली टीमें बन गईं। आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है।

हालांकि इन दोनों टीमों की रवानगी के समय का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया की तस्वीरों से ऐसा लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दुबई के लिए पहले रवाना हुई। 

किंग्स इलेवन पंजाब ने शेयर की खिलाड़ियों की यूएई रवाना होने की तस्वीरें

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की दुबई जाने वाली फ्लाइट की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के पेसर मोहम्मद शमी ने फ्लाइट की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'अपने मुंडे, दुबई रवाना।'

राजस्थान रॉयल्स की टीम भी हुई यूएई रवाना

राजस्थान रॉयल्स ने अपने खिलाड़ियो की प्रोटेक्टिव किट पहनकर यूएई प्रस्थान के लिए तैयार होने की तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'यूएई के लिए तैयार'

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पुष्टि की है कि उनकी फ्रेंचाइजी 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी।

आईपीएल का 13वां सीजन 53 दिनों का होगा, जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में तीन स्थानों-अबू धाबी, शारजाह और दुबई में खेला जाएगा।

इस टी20 टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल मैच पहली बार सप्ताह के दिनों में, मंगलवार को खेला जाएगा। 

इस बार दोपहर और शाम दोनों के मैच आधे घंटे पहले शुरू होंगे।

आईपीएल सीजन-13 के पहले मैच में 19 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से होना है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी पूरे टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

Open in app