IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का क्वारंटाइन पूरा, सभी के कोरोना टेस्ट आए निगेटिव

Kings XI Punjab, Rajasthan Royals: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने यूएई पहुंचने के बाद अपनी क्वारंंटाइन अवधि पूरी कर ली है और अभ्यास शुरू करने को तैयार हैं

By भाषा | Published: August 26, 2020 01:41 PM2020-08-26T13:41:54+5:302020-08-26T13:41:54+5:30

IPL 2020: Kings XI Punjab and Rajasthan Royals players test negative for covid-19, Quarantine completed | IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का क्वारंटाइन पूरा, सभी के कोरोना टेस्ट आए निगेटिव

आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स ने पूरी की यूएई में क्वारंटाइन अवधि (IPL)

googleNewsNext
Highlightsयूएई पहुंची किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के तीनों कोरोना टेस्ट आए निगेटिव20 अगस्त को यूएई पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ियों का क्वांटाइन पूरा, प्रैक्टिस करेंगी शुरू

दुबई:किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पिछले सप्ताह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने छह दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा कर लिया है और इस दौरान कोविड-19 के लिये किये गये उनके तीनों परीक्षण नेगेटिव आये। इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिये तैयार हैं।

दुबई की गर्मी से बचने के लिये इन टीमों ने शाम को अभ्यास करने की योजना बनायी है। किंग्स इलेवन और रॉयल्स यहां पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल थी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी पिछले गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची थी। उसकी टीम अबू धाबी में टिकी है।

किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने पूरी की क्वारंटाइन अवधि

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार खिलाड़ियों का यहां पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया गया तथा इन तीनों में नेगेटिव आने के बाद किंग्स इलेवन और रॉयल्स के खिलाड़ी अभ्यास की तैयारियों में जुट गये हैं।

छह दिन के प्रवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गयी थी। एक सूत्र ने रॉयल्स के संदर्भ में कहा, ‘‘भारत से यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों का तीन बार परीक्षण किया गया और वे अब अभ्यास शुरू करेंगे।’’

रॉयल्स की टीम आईसीसी मैदान पर अभ्यास करेगी। इस साल रॉयल्स से जुड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर कल ही यहां पहुंचे हैं और वह अपना पृथकवास पूरा करने के बाद ही अभ्यास कर पाएंगे। किंग्स इलेवन के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हार्डस विलजोन को भी ऐसी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

किंग्स इलेवन के सूत्रों ने कहा, ‘‘भारत से 20 अगस्त को यहां पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने पृथकवास पूरा कर लिया है और वे अब अभ्यास शुरू कर देंगे।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंची थी और उनका पृथकवास गुरुवार को समाप्त होगा। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा। 

Open in app