RR vs KXIP : पहले ही मैच में क्रिस गेल की धमाकेदार पारी, 168 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेली।

By सुमित राय | Published: March 25, 2019 09:56 PM2019-03-25T21:56:18+5:302019-03-25T21:56:18+5:30

IPL 2019, RR vs KXIP: Chris Gayle score 79 runs with 168 Strike Rate against Rajasthan Royals | RR vs KXIP : पहले ही मैच में क्रिस गेल की धमाकेदार पारी, 168 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

क्रिस गेल ने राजस्थान के खिलाफ 79 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsगेल 79 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 168.08 थी।क्रिस गेल 47 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली।क्रिस गेल ने अब तक खेले 113 मैचों में 151.01 की स्ट्राइक रेट से 4073 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में गेल 79 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 168.08 थी।

क्रिस गेल ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाए और 47 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद बेन स्टोक्स ने क्रिस गेल थोड़ी शॉर्ट डाली, जिसपर वो बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पर उन्हें राहुल त्रिपाठी ने कैच कर लिया।

क्रिस गेल ने साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुछ सीजन खेले। पिछले साल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को अपनी टीम में शामिल किया ता। गेल ने आईपीएल 2018 में खेले 11 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 368 रन बनाए थे।

2011 से 2013 का आईपीएल क्रिस गेल के लिए शानदार रहा और उनके बल्ले से खूब रन निकले। 2011 में गेल ने 12 मैचों में 608 रन, 2012 में 15 मैचों में 733 रन और 2013 में उन्होंने 16 मैचों में 708 रन बनाए थे। 2013 में क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी और 175 रन बनाए थे।

क्रिस गेल के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक खेले 113 मैचों में 41.56 की औसत और 151.01 की स्ट्राइक रेट से 4073 रन बनाए हैं। गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 शतक और 25 अर्धशतक बनाए हैं। क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है और उन्होंने 296 छक्के जमाए हैं।

गेल ने आईपीएल में पूरे किए 4000 रन

क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान 6 रन बनाने के साथ ही आईपीएल इतिहास में 4000 रन पूरे किए थे और इस इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे। क्रिस गेल ने आईपीएल की 113वें मैच की 112वीं पारी के दौरान 4000 रन पूरे किए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर 114वीं पारी में 4000 रनों के आंकड़े तक पहुंचे थे।


क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में 4000 रन बनाने वाले 9वें और दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। तीन साल पहले 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं आईपीएल 2019 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रन-मशीन सुरेश रैना ने कोहली को पीछे छोड़कर आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले व्यक्ति बन गए।

Open in app