IPL 2019, RR vs KXIP, 4th Match: सीजन के पहले ही मैच में क्रिस गेल के पास सुनहरा मौका, इतिहास रचने की कगार पर

IPL 2019, RR vs KXIP, 4th Match: पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में है। बीते सीजन टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 9 में से 6 मैच अपने नाम किए थे, लेकिन इसके बाद टीम लय बरकरार नहीं रख सकी थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 25, 2019 05:37 PM2019-03-25T17:37:54+5:302019-03-25T17:37:54+5:30

IPL 2019, RR vs KXIP, 4th Match: fastest 4,000 runs record in ipl | IPL 2019, RR vs KXIP, 4th Match: सीजन के पहले ही मैच में क्रिस गेल के पास सुनहरा मौका, इतिहास रचने की कगार पर

IPL 2019, RR vs KXIP, 4th Match: सीजन के पहले ही मैच में क्रिस गेल के पास सुनहरा मौका, इतिहास रचने की कगार पर

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 25 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में आगाज करेंगी। इस मुकाबले में पंजाब की ओर से क्रिस गेल फिर से खेलते दिखेंगे। फैंस को इस विस्फोटक बल्लेबाज से खासा उम्मीदें हैं। गेल राजस्थान के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। 

गेल अगर इस मैच में 6 रन बना देते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे तेज 4000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में अभी डेविड वॉर्नर 114 पारी के साथ पहले नंबर पर हैं।

पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में है। बीते सीजन टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 9 में से 6 मैच अपने नाम किए थे, लेकिन इसके बाद टीम लय बरकरार नहीं रख सकी। पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में कप्तान अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत जैसे बॉलर मौजूद हैं।

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और वे कल घरेलू हालात का फायदा उठाने के लिये बेताब होंगे। इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन ये 25 अप्रैल के बाद उपलब्ध नहीं हो पायेंगे क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने विश्व कप के लिये फरमान जारी किया हुआ है। इसलिये राजस्थान की टीम तब तक ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहेगी। 

टीमें:

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी, वरुण आरोन, कृष्ण गप्पा शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, एश्टन टर्नर, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, सुदेशान मिधुन, आर्यमान बिड़ला, मनन वोहरा, प्रशांत चोपड़ा।

किंग्स इलेवन पंजाब: राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, एंड्रयू टाय, मोइजेस हेनरिक्स, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, वरुण चक्रवर्ती, मुरुगन अश्विन, सिमरन सिंह, सरफराज खान, अंकित राजपूत, हार्डुस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार।

Open in app