IPL 2019, KXIP vs CSK: लोकेश राहुल की तूफानी पारी, पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच

LIVE

IPL 2019, KXIP vs CSK: चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉट्सन ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। वॉट्सन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद प्लेसिस ने रैना के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 5, 2019 03:24 PM2019-05-05T15:24:43+5:302019-05-05T19:34:11+5:30

IPL 2019, KXIP vs CSK Live Blog, Match Updates, Facts, Live Cricket Score, Highlights, Results and Match Summary | IPL 2019, KXIP vs CSK: लोकेश राहुल की तूफानी पारी, पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच

(Photo Courtesy: Twitter/IPL)

googleNewsNext

IPL 2019, KXIP vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 5 मई को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 18 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। इसी के साथ पंजाब का इस सीजन अभियान भी समाप्त हो गया।

मैच की पहली पारी में चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉट्सन ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। वॉट्सन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद प्लेसिस ने रैना के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। रैना ने 38 गेंदों में 53, जबकि प्लेसिस ने 55 बॉल में 96 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से सैम कर्रन को 3, जबकि मोहम्मद शमी को 2 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की ओर से पहले विकेट के लिए लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने शतकीय साझेदारी की। इस दौरान राहुल ने महज 19 गेंदो में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस बल्लेबाज ने 36 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं क्रिस गेल ने 28, जबकि निकोलस पूरन ने 36 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से हरभजन सिंह को 3, जबकि रवींद्र जडेजा को 1 विकेट हाथ लगा।

टीमें-

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, हरप्रीत बरार, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।

LIVE

Get Latest Updates

07:34 PM

पंजाब ने दर्ज की जीत

पंजाब ने 18 ओवर में ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

07:19 PM

जीत के करीब पंजाब

पंजाब ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। पंजाब को 24 गेंदों में 8 रन की दरकार है।

06:56 PM

हरभजन ने झटके 2 बड़े विकेट

हरभजन सिंह ने अपने तीसरे ओवर में क्रिस गेल और लोकेश राहुल को चलता किया। ये ओवर मैच के लिए काफी निर्णायक साबित हो सकता है। क्रीज पर मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन नए बल्लेबाज हैं। पंजाब- 113/2 (11)

06:32 PM

पंजाब की जबरदस्त बल्लेबाजी

पंजाब ने 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 85 रन बना लिए हैं। क्रिस गेल 22, जबकि केएल राहुल 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंजाब को जीत के लिए 78 गेंदों में 86 रन की दरकार।

06:27 PM

चेन्नई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक:

19 केएल राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली 2019
20 डेविड वॉर्नर, एसआरएच, हैदराबाद 2015

06:15 PM

राहुल ने जड़ी 5 बाउंड्री

हरभजन सिंह के दूसरे ओवर में राहुल ने बैक-टू-बैक तीन चौके लगाए। अगली बॉल पर छक्का। पांचवीं गेंद डॉट। लास्ट बॉल पर सिक्स। राहुल ने इस ओवर में 24 रन बनाए। इसी के साथ अर्धशतक भी पूरा। पंजाब-  57/0 (4)

06:00 PM

छक्के के साथ खुला पंजाब का खाता

पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस लिन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आए। चहर की पहली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं। लास्ट बॉल पर राहुल ने छक्का लगाया। 

05:40 PM

चेन्नई ने बनाम 170 रन

शमी ने पारी के आखिरी ओवर में 2 विकेट चटकाए। चेन्नई ने 171 रन का टारगेट पंजाब को दिया।

05:29 PM

शतक से चूके प्लेसिस

कर्रन की यॉर्कर गेंद पर प्लेसिस अपना संतुलन खो बैठे। प्लेसिस शतक से महज 4 रन से चूके है। चेन्नई- 163/3 (18.4)

05:22 PM

रैना आउट

सैम करेन ने स्लोअर बॉल पर रैना को आउट किया। रैना 38 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। चेन्नई- 150/2 (17)

05:07 PM

रैना-प्लेसिस ने जड़े अर्धशतक

रैना और प्लेसिस दोनों ही अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है। 1-2 ओवर बाद तेज खेल दिखने की उम्मीद है। चेन्नई- 113/1 (14.3)

04:56 PM

पंजाब ने गंवाया रिव्यू

11.3 ओवर में पंजाब ने अपना डीआरएस गंवा दिया। रैना सेफ। चेन्नई के पास रिव्यू बचा हुआ है। रैना और डुप्लेसिस, दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। चेन्नई- 96/1 (11.4)

04:47 PM

दूसरे विकेट की तलाश में चेन्नई

चेन्नई ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। प्लेसिस 37, जबकि सुरेश रैना 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंजाब दूसरे विकेट की तलाश में।

04:28 PM

वॉट्सन लौटे पवेलियन

सैम कर्रन ने 4.1 ओवर में वॉट्सन को बोल्ड किया। इसी के साथ चेन्नई को पहला झटक लगा। रैना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं।इस ओवर से कुल 7 रन। चेन्नई- 36/1 (5)

04:19 PM

चेन्नई की संभली हुई बल्लेबाजी

चेन्नई ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं। शेन वॉट्सन 7, जबकि प्लेसिस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का नेट रनरेट इस वक्त 7.25 है।

04:03 PM

मैच शुरू

चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉट्सन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद हरप्रीत बरार के हाथों में। पहली ही गेंद पर प्लेसिस ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। आखिरी गेंद पर इस बल्लेबाज ने मैच की पहली बाउंड्री लगाई। चेन्नई- 7/0 (1)

03:47 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, हरप्रीत बरार, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।

03:41 PM

एक बदलाब के साथ उतरी पंजाब की टीम

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम में अर्शदीप सिंह की जगह हरप्रीत बरार को मौका दिया गया है। वहीं चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

03:31 PM

पंजाब का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी।

02:45 PM

पंजाब से होगा चेन्नई का सामना

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 55वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं और अब केवल एक स्थान को लेकर ही कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में मुकाबला है।

Open in app