IPL 2019: दिनेश कार्तिक ने 9 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले 97 रन, 11 साल बाद बना ये खास रिकॉर्ड

Dinesh Karthik: केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से खेली 97 रन की पारी, बनाए कई रिकॉर्ड्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2019 01:57 PM2019-04-26T13:57:29+5:302019-04-26T14:37:00+5:30

IPL 2019: Dinesh Karthik hits 9 sixes in his 97 off 50 innings, becomes 2nd highest individual scorer for KKR | IPL 2019: दिनेश कार्तिक ने 9 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले 97 रन, 11 साल बाद बना ये खास रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने 9 छक्के जड़ते हुए 50 गेंदों में ठोके 97 रन

googleNewsNext
Highlightsदिनेश कार्तिक ने 9 छक्कों की मदद से 50 गेंदों में ठोके 97 रनकार्तिक का ये पिछली 20 टी20 पारियों में सिर्फ दूसरा फिफ्टी प्सल स्कोर है 2008 में ब्रैंडन मैकमल के 158 के बाद बने केकेआर के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भले ही गुरुवार (25 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हार गई हो लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन की जोरदार पारी खेलते हुए तहलका मचा दिया।

ये दिनेश कार्तिक का पिछली 20 टी20 पारियों में सिर्फ दूसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है। इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत की वर्ल्ड कप टीम में चुने गए कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ अकेले दम मोर्चा संभाला और एक तरफ गिरते विकेटों के बीच 50 गेंदों में 97 रन की तूफानी पारी खेलते हुए 20 ओवर में 175/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया। 

अपनी इस पारी के दौरान कार्तिक ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए, आइए एक नजर डालें उन रिकॉर्ड्स पर।

केकेआर के लिए कार्तिक ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

दिनेश कार्तिक का 97 रन का स्कोर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। केकेआर के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकलम के नाम है, जिन्होंने 2008 में 158 रन की नाबाद पारी खेली थी।

इस मैच में दिनेश कार्तिक के 9 छक्के

-राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक IPL पारी में दूसरे सर्वाधिक छक्के
-KKR के लिए एक IPL पारी में तीसरे संयुक्त सर्वाधिक छक्के

दिनेश कार्तिक ने बनाया अपना सर्वाधिक टी20 स्कोर

ये दिनेश कार्तिक का टी20 क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2010 में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 90 रन बनाए थे।

कार्तिक का टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर

97* - KKR v RR, कोलकाता, 2019*
90* - तमिलनाडु v आंध्र प्रदेश, सिकंदराबाद, 2010
86 - मुंबई v दिल्ली, मुंबई, 2013

Open in app