IPL 2019, DC vs RCB: दिल्ली ने आरसीबी को 16 रन से दी मात, दर्ज की आठवीं जीत

IPL 2019, DC vs RCB: आईपीएल के 46वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 16 रन से हराते हुए प्लेऑफ में बनाई जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2019 03:11 PM2019-04-28T15:11:51+5:302019-04-28T19:41:54+5:30

IPL 2019, DC vs RCB, Live Cricket Score, Live blog, Latest Updates, Results, Match Summary, Highlights | IPL 2019, DC vs RCB: दिल्ली ने आरसीबी को 16 रन से दी मात, दर्ज की आठवीं जीत

शिखर धवन ने दिल्ली के खेली 37 गेंदों में 50 रन की पारी

googleNewsNext

IPL 2019, DC vs RCB, Live: आईपीएल 2019 के 46वें मैच में आज (28 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम  ने अपने घरेलू मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 16 रन से हराते हुए अपनी आठवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली। दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं इस हार के साथ आरसीबी की टीम अगले दौर की रेस से बाहर हो गई है।

दिल्ली से मिले 188 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए पार्थिव पटेल ने 39 और मार्कस स्टोइनिस ने 32 रन बनाए जबकि दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन और शिखर धवन ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

LIVE

Get Latest Updates

07:26 PM

दिल्ली ने दर्ज की 16 रन से जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 16 रन से हराया, दर्ज की अपनी आठवीं जीत। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 171/7 का स्कोर ही बना सकी।

07:26 PM

आरसीबी को लगा छठा झटका

18.4 ओवर: आरसीबी को 160 पर छठा झटका, गुरकीरत सिंह 27 रन बनाकर आउट, 8 गेंदों में चाहिए 28 रन

07:23 PM

आरसीबी को चाहिए 12 गेंदों में 30 रन

18 ओवर: आरसीबी का स्कोर 158/5, स्टोइनिस 22 और गुरकीरत 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में 30 रन चाहिए।
 

07:08 PM

15 ओवर: आरसीबी का स्कोर 126/5, स्टोइनिस 9 और गुरकीरत 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिल्ली की टीम पूरी तरह से मैच पर हावी है, अब कोई चमत्कार ही आरसीबी को जीत दिला सकता है!

07:08 PM

17 ओवर: आरसीबी का स्कोर 152/5, गुरकीरत 15 गेंदों में 24 और स्टोइनिस 12 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आरसीबी को जीत के लिए 18 गेंदों में 36 रन चाहिए।

06:58 PM

आरसीबी की आधी टीम पविलियन लौटी

13 ओवर: अमित मिश्रा ने इस ओवर में दो विकेट लिए। दूसरी गेंद पर क्लासेन (3) के बाद छठी गेंद पर किया शिवम दूबे (24) को आउट। आरसीबी का स्कोर 111/5 
 

06:55 PM

आरसीबी ने चौथा विकेट गंवाया

12.2 ओवर: आरसीबी को चौथा झटका, हेनरिक क्लासने 3 गेंदों में 3 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट, 108/4 के स्कोर के साथ मुश्किल में आरसीबी
 

06:51 PM

एबी डिविलियर्स OUT

11.3 ओवर: आरसीबी को तीसरा झटका, एबी डिविलियर्स 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट, आरसीबी का स्कोर 103/3

06:48 PM

11 ओवर: आरसीबी का स्कोर 101/1, डिविलियर्स 16 और शिवम दूबे 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

06:37 PM

9 ओवर: आरसीबी का स्कोर 82/2, एबी डिविलियर्स 12 और और शिवम दूबे 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आरसीबी को अभी 66 गेंदों में 106 रन की जरूरत है।
 

06:33 PM

विराट कोहली आउट!

7.2 ओवर: आरसीबी को बड़ा झटका, विराट कोहली 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट, आरसीबी का स्कोर 68/2, अब क्रीज पर हैं एबी डिविलियर्स और शिवम दूबे।

06:25 PM

आरसीबी को लगा पार्थिव के रूप में पहला झटका

5.5 ओवर: आरसीबी को पहला झटका, पार्थिव पटेल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर रबादा का शिकार बने, कोहली 22 रन बनाकर नाबाद, आरसाबी को जीत के लिए चाहिए अभी 85 गेंदों में 125 रन

06:22 PM

आरसीबी का स्कोर 5 ओवर में 50 के पार

5 ओवर: आरसीबी का स्कोर 56/0, पार्थिव 18 गेंदों में 35 और कोहली 12 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद।

06:15 PM

4 ओवर: आरसीबी का स्कोर 45/0, पार्थिव 18 गेंदों में 35 और कोहली 9 रन बनाकर नाबाद।

06:10 PM

आरसीबी ने 3 ओवर में ठोके 35 रन

3 ओवर: दूसरे ओवर में 10 रन ठोकने के बाद संदीप लामिछाने के इस ओवर में पार्थिव पटेल ने जड़े तीन चौके, आरसीबी का स्कोर 35/0, पार्थिव 14 गेंदों में 33 और कोहली 4 रन बनाकर नाबाद।

06:03 PM

आरसीबी के लिए पार्थिव-कोहली ने की ओपनिंग

1 ओवर: पार्थिव पटेल-विराट कोहली ने की आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत। इशांत शर्मा के पहले ओवर में पार्थिव ने जड़े लगातार दो चौके, स्कोर 10/0, पार्थिव 9 और कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर। 

05:41 PM

दिल्ली ने आरसीबी को दिया 188 का लक्ष्य

20 ओवर: अक्षर पटेल-शेरफाने रदरफोर्ड ने नवदीप सैनी के ओवर में ठोके 20 रन, दिल्ली का स्कोर 187/5, रदरफोर्ड 28 और अक्षर पटेल 16 रन बनाकर रहे नाबाद। इन दोनों ने की 19 गेंदों में 46 रन की साझेदारी। आरसीबी को मिला 188 का लक्ष्य।

05:40 PM

19 ओवर: दिल्ली का स्कोर 167/5, रदरफोर्ड 17 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों 13 गेंदों में 26 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

05:31 PM

दिल्ली का स्कोर 150 के पार

18 ओवर: दिल्ली का स्कोर 141/5, शेरफाने रदरफोर्ड (2) और अक्षर पटेल (0) क्रीज पर हैं। कॉलिन इनग्राम 7 गेंदों में 11 रन बनाकर हुए नवदीप सैनी की गेंद पर आउट।

05:26 PM

दिल्ली को लगा पांचवां झटका

17 ओवर: दिल्ली का स्कोर 141/5, शेरफाने रदरफोर्ड (2) और अक्षर पटेल (0) क्रीज पर हैं। कॉलिन इनग्राम 7 गेंदों में 11 रन बनाकर हुए नवदीप सैनी की गेंद पर आउट।

05:16 PM

ऋषभ पंत सस्ते में आउट

15 ओवर: इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने किया ऋषभ पंत को LBW आउटस पंत 7 गेंदों में 7 रन बनाकर लौटे, दिल्ली का स्कोर 127/3, कप्तान श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक, 35 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद।

05:08 PM

धवन को चहल ने लौटाया

13 ओवर: इस ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने धवन को किया आउट, धवन ने 37 गेंदों में खेली 50 रन की पारी। दिल्ली कैपिटल्स को लगा 103 रन पर दूसरा झटका, श्रेयस अय्यर 35 पर नाबाद, उनका साथ देने आए हैं ऋषभ पंत, दिल्ली का स्कोर 105/2

04:58 PM

धवन का अर्धशतक, दिल्ली का स्कोर 100 के पार

12 ओवर: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 102/1, शिखर धवन ने 36 गेंदों में जड़ा अपना अर्धशतक,  श्रेयस अय्यर 26 गेंदों में 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों दूसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 67 रन जोड़ चुके हैं।

04:48 PM

धवन-श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने जमाया दिल्ली का रंग

10 ओवर: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 88/1, शिखर धवन 30 गेंदों में 42 और श्रेयस अय्यर 20 गेंदों में 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 53 रन जोड़ चुके हैं।

04:38 PM

दिल्ली के लिए गब्बर ने दिखाया दम!



 

04:35 PM

7.0 ओवर: दिल्ली का स्कोर 69/1, शिखर धवन 22 गेंदों में 33 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दनों पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद से 22 गेंदों में 34 रन जोड़ चुके हैं।

04:31 PM

6.0 ओवर: दिल्ली का स्कोर 59/1, शिखर धवन 30 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दनों पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद से 15 गेंदों में 24 रन जोड़ चुके हैं।

04:25 PM

दिल्ली ने 5 ओवर में पूरे किए 50 रन

5.0 ओवर: दिल्ली का स्कोर 52/1, शिखर धवन 24 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

04:17 PM

दिल्ली को पहला झटका, शॉ आउट

3.3 ओवर: दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी शॉ उमेश यादव की गेंद पर 10 गेंदों में 18 रन बनाकर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट। दिल्ली का स्कोर 35/1

04:14 PM

दिल्ली की तेज शुरुआत

3.0 ओवर: युजवेंद्र चहल के पहले ही ओवर में 15 रन बने। धवन ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका और शॉ ने एक चौका जड़ा। दिल्ली का स्कोर 30/0, धवन 15 और पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर क्रीज पर। 
 

04:11 PM

2.0 ओवर: दिल्ली का स्कोर 15/0, पृथ्वी शॉ 10 और धवन 4 रन बनाकर क्रीज पर। शॉ ने वॉशिंटगन सुंदर के इस ओवर में दो लगातार चौके जड़े।

04:05 PM

धवन-शॉ ने की दिल्ली के लिए ओपनिंग

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की है। पहला ओवर आरसीबी के लिए उमेश यादव ने भेजा, जिसमें धवन ने चौथी गेंद पर पारी का पहला चौका जड़ा। स्कोर 5/0, धवन 4 और शॉ 1 रन बनाकर क्रीज पर।

03:48 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिक क्लासेन, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

03:46 PM

दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, कॉलिन इनग्राम, अक्षप पटेल, कगीसो रबादा, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा 

03:43 PM

आरसीबी ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए

अक्षदीप नाथ की जगह गुरकीरत सिंह को शामिल किया गया है, टिम साउदी की जगह शिवम दूबे को मौका मिला है, वहीं मोईन अली की जगह हेनरिक क्लासेन को मौका मिला है।



 

03:42 PM

दिल्ली ने किया है अपनी टीम में एक बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और क्रिस मॉरिस की जगह नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने को शामिल किया है।

03:36 PM

कैसा रहा है दोनों कप्तानों का रिकॉर्ड, श्रेयस vs कोहली

आईपीएल में कैसा रहा श्रेयस अय्यर Vs विराट कोहली का रिकॉर्ड



 

03:31 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता आरसीबी के खिलाफ टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला।

03:06 PM

DC vs RCB: IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच – 22
दिल्ली ने जीते – 7 
आरसीबी ने जीते – 14 
कोई परिणाम नहीं – 1

दिल्ली में 2011 से कुल मैच: – 6 
दिल्ली ने जीते – 0 
आरसीबी ने जीते – 6

Open in app