नई दिल्ली, 10 अप्रैल: आईपीएल 2018 की शुरुआत हो चुकी है और धीरे-धीरे फैंस पर इसकी खुमारी छानी शुरू हो गई है। पहले तीन दिन में अब तक हुए चार मैचों में एक अजीबोगरीब संयोग देखने को मिला है। इन मैचों में अब तक वही टीम मैच जीती है जिसने बाद में बैटिंग की, यानी कि लक्ष्य का पीछा किया। यही नहीं कमाल की बात ये है कि इन चारों ही टीमों ने टॉस भी जीता। यानी अब तक के चारों मैचों में टॉस जीतने और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही मैच जीती है।
1.मुंबई vs चेन्नई, चेन्नई ने जीता टॉस और मैच भी: इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में ड्वेन ब्रावो (30 गेंदों पर 68 रन) की आतिशी पारी की बदौलत चेन्नई ने एक गेंदें बाकी रहते एक विकेट से जीत हासिल की।
2.पंजाब vs दिल्ली, पंजाब ने जीता टॉस और मैच भी: इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए गौतम गंभीर (55) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में केएल राहुल (14 गेंदों में) की आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने जीत का लक्ष्य 7 गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
3.कोलकाता vs बैंगलोर, कोलकाता ने टॉस और मैच दोनों जीता: कोलकाता ने इस मैच टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने सुनील नरेन की तूफानी हाफ सेंचुरी की बदौलत 7 गेंदें बाकी रहते ही जीत का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
4.हैदराबाद vs राजस्थान, हैदराबाद ने जीता टॉस और मैच भी: हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीकर गेंदबाजी चुनी। राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए, इसके जवाब में हैदराबाद ने जीत का लक्ष्य धवन (77) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 31 गेंदें बाकी रहते ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।