IPL 2018, SRH vs MI: हैदराबाद ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, मुंबई की टीम दूसरी बार हारी

आईपीएल के 11वें सीजन में यह सनराइजर्स हैदराबाद लगातार दूसरी जीत है, जबकि मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है।

By सुमित राय | Published: April 13, 2018 12:29 AM2018-04-13T00:29:58+5:302018-04-13T00:29:58+5:30

IPL 2018, SRH vs MI: Sunrisers Risers Hydrabad beats Mumbai Indians by 1 Wicket in 7th Match of 11th edition of IPL | IPL 2018, SRH vs MI: हैदराबाद ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, मुंबई की टीम दूसरी बार हारी

IPL 2018, SRH vs MI: Sunrisers Risers Hydrabad beats Mumbai Indians by 1 Wicket in 7th Match of 11th edition of IPL

googleNewsNext

हैदराबाद, 13 अप्रैल। आईपीएल के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन (45) और अंद में दीपक हुड्डा (नाबाद 32) रनों की जुझारू पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट हरा दिया। आईपीएल के 11वें सीजन में यह सनराइजर्स हैदराबाद लगातार दूसरी जीत है, जबकि मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है। हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान को हराया था, वहीं मुंबई को पहले मैच में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए थे और हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया था। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। 18वां ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने मैच में रोमांच ला दिया और अपने ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने यूसुफ पठान और राशिद खान को आउट किया था। इसके बाद 19वां ओवर फेंकने आए मुस्ताफीजुर रहमान ने सिर्फ एक रन देकर दो विकेट लेकर मुंबई को मैच में वापस ला दिया।

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी और हैदराबाद को 11 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में दीपक हुड्डा (नाबाद 32) और बिलि स्टानलेक (नाबाद 5) अपनी टीम को जीत दिला दी।

मयंक मार्कंडे ने की शानदार गेंदबाजी

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और दोनो सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (22) व धवन ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 62 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके बाद मुंबई के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने चार विकेट लेकर मुंबई की मैच में वापसी दिलाई। साहा मयंक की फिरकी का शिकार हो कर पवेलियन लौटे, इसके बाद मयंक ने धवन को आउट कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया।

हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन को मुस्तफिजुर रहमान ने विकेट के पीछे कैच कराकर पवेलियन भेजा और वो सिर्फ छह रन बना पाए। इसके बाद मयंक मार्कंडे ने मनीष पांडे को भी 11 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही मेजबान टीम लगातार विकेटों के गिरने से संकट में आ गई थी। 

इसके बाद दीपक हूड्डा ने युसूफ पठान (14) के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए, लेकिन बुमराह ने लगातार दो विकेट लेकर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया। लेकिन एक छोर पर खड़े दीपक ने टीम को आखिरकार जीत दिला ही दी। उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना किया और एक चौका एक छक्का लगाया। यह छक्का उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मारा था। 


इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम एविन लुईस (29), सूर्यकुमार यादव (28) और किरेन पोलार्ड (28) की उपयोगी पारियों की बदौलत आठ विकेट खोकर 147 रन का स्कोर खड़ा किया था। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाने के कारण मुंबई की टीम आठ विकेट पर 147 रन तक ही पहुंच सकी। लुईस ने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की बदौलत सर्वाधिक 29 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा पोलार्ड ने भी 23 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 28 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने 10 गेंदों पर दो चौकों के दम पर 15 रन बनाए।

हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 25 रन पर दो विकेट, कौल ने 29 रन पर दो विकेट और स्टानलेक ने 42 रन पर दो विकेट लिए। राशिद खान और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app