नई दिल्ली, 7 अप्रैल: आईपीएल-2018 का धमाकेदार आगाज शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गया। पिछले बार के मुकाबले बेहद कम बजट में आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों का मेला दिखा। रितिक रोशन से लेकर वरुण धवन और प्रभु देवा ने सुपरहिट बॉलीवुड गानों पर डांस कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, तमन्ना भाटिया,जैकलिन फर्नांडीज और मीका ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया।
इससे पहले आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने आईपीएल के 11वें सीजन के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। इस घोषणा के बाद सबसे पहले वरुण धवन और फिर आखिर में रितिक रोशन ने अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता। आखिर में सभी स्टार्स ने एक साथ स्टेडियम में एंट्री ली और कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।
IPL-2018 Opening Ceremony लाइव अपडेट
- आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई। अब इसी मैदान पर थोड़ी देर में सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है।
- रितिक रोशन की स्टेडियम में एंट्री, अपने डांस से जीता दर्शकों का दिल।
- जैकलिन फर्नांडीज के धमाकेदार परफॉर्मेंस जारी। इसके बाद रितिक रोशन आएंगे।
- सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के बाद अब मीका अपने गाने से लोगों को झूमा रहे हैं।
- धवन और प्रभु देवा के परफॉर्मेंस के बाद तमन्ना भाटिया का शानदार परफॉर्मेंस, चेन्नई के फैंस जमकर झूम रहे हैं।
- रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद। इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद
- पहले वरुण धवन और फिर प्रभु देवा का परफॉर्मेंस जारी
- IPL 2018 की शुरुआत हुई। राजीव शुक्ला ने की औपचारिक घोषणा।
- थोड़ी देर में शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी...
- हर तैयारी पूरी, एक दिन पहले शुक्रवार को सभी टीमों के कप्तान का आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन। (और पढ़ें- IPL 2018: कब और कहां से देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी-मैचों का सीधा प्रसारण-स्ट्रीमिंग, जानिए)