IPL, MI VS KKR: हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार के दमदार खेल से जीती मुंबई, प्लेऑफ की उम्मीद कायम

इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में भी पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है। मुंबई के अब 10 मैचों से 8 अंक हो गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2018 08:01 PM2018-05-06T20:01:33+5:302018-05-06T20:04:47+5:30

ipl 2018 mumbai indians mi beat kolkata knight riders by 13 runs in 37th match | IPL, MI VS KKR: हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार के दमदार खेल से जीती मुंबई, प्लेऑफ की उम्मीद कायम

Hardik Pandya

googleNewsNext

नई दिल्ली, 6 मई: सूर्यकुमार यादव (59) की दमदार बल्लेबाजी और फिर हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल-2018 के 37वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रनों से हरा दिया। कोलकाता के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में 168 रन ही बना सकी।

इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में भी पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है। मुंबई के अब 10 मैचों से 8 अंक हो गए हैं। केकेआर के भी 10 मैचों से 10 अंक हैं। मुंबई की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या रहे। सूर्यकुमार ने जहां 39 गेंदों में 59 रन बनाए। वहीं, पांड्या ने भी पहले 35 रनों की तेजतर्रा पारी खेली और फिर दो विकट भी झटके। पंड्या ने 20 गेंदों की पारी में 4 चौके और एक छक्का जमाया। यादव ने दो छक्के और सात चौके लगाए।

काम नहीं आई रॉबिन उथप्पा की पारी

मुंबई की ओर से मिले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में कोलकाता ने संभल कर शुरुआत की और पहले विकेट के लिए क्रिस लिन (17) और शुभमन गिल (7) ने 28 रन जोड़े। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिशेल मैकलीनगन ने लिन को आउट किया और फिर अगले ही ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल (7) भी हार्दिक पंड्या के शिकार हो गए। दो झटकों के बाद मुश्किल में घिरी केकेआर टीम को रॉबिन उथप्पा (54) और नीतीश राणा (31) ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई। (और पढ़ें- BCCI में बड़े बदलाव के पक्ष में सीओए, लागू हुआ तो सचिन, सौरव, लक्ष्मण को मिलेंगे ये अधिकार)

यह जोड़ी खतरनाक साबित होने लगी थी और तभी मयंक मार्कंडे ने उथप्पा का विकेट लेकर केकेआर को बड़ा झटका दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने अपनी दूसरी सफलता हासिल करते हुए नीतीश राणा को भी डग आउट में भेज दिया।  इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक (36 नाबाद) आखिर तक अकेले ही संघर्ष करते रहे लेकिन बढ़ते रन रेट के दबाव के बीच टीम को जीत नहीं दिला सके।

सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या की दमदार पारी

इससे पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और इसी की बदौलत टीम 4 विकेट खोकर 181 रन बना सकी। सूर्यकुमार यादव (59) और ईविन लुइस (43) ने पहले विकेट के लिए तेजी से केवल 9.2 ओवर में 91 रन जोड़े। लुइस ने 28 गेंदों पर दो छक्के और पांच चौके लगाए। उन्हें आंद्रे रसेल 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस लिन के हाथों कैच कराकर मुंबई को पहला झटका दिया। (और पढ़ें- टीम इंडिया के लिए पहली बार सेलेक्ट होने पर 'कांप' गए थे कोहली, सीनियर प्लेयर्स ने ऐसे ली थी 'क्लास')

हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा (11) जल्द ही आउट हो गए। उन्हें सुनील नरेन ने पविलियन की राह दिखाई। दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव भी पारी के 15वें ओर में आंद्रे रसेल का शिकार हो गए।  ऐसे समय में जब केकेआर के गेंदबाज वापसी करते दिख रहे थे, हार्दिक पंड्या (35 नाबाद) ने कमान संभाली और आखिर तक टीम जमे रहे। उन्होंने पहले अपने भाई क्रुणाल के साथ 15 गेंदों पर 24 रनों की और फिर जेपी डुमिनी (13 नाबाद) के साथ 19 गेंदों पर 30 रनों की साझेदारी कर मुंबई को 181 तक पहुंचा दिया। 

Open in app