अगले महीने से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक करेंगे। आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है। गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किए जाने और फिर उनको दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा नीलामी में खरीदे जाने के बाद लगातार केकेआर के नए कप्तान को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
इस रेस में रोबिन उथप्पा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिस लिन का नाम भी चर्चा में था हालांकि बाजी 32 साल के दिनेश कार्तिक मार ले गए। दिनेश कार्तिक को केकेआर ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में हुए नीलामी में 7.4 करोड़ में खरीदा था। रोबिन उथप्पा टीम के उपकप्तान होंगे।
कार्तिक का कप्तानी का अनुभव
कार्तिक इससे पहले घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2009-10 में तमिलनाडु की कप्तानी की थी और टीम ने तब विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की थी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक पिछले साल इंडिया रेड टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं जिसने दिलीप ट्रॉफी अपने नाम की थी।
टी20 फॉर्मेट की बात करें तो कार्तिक तमिलनाडु प्रीमियर लीग-2016 में TUTI पैट्रियॉट्स टीम की कमान संभाल चुके हैं। यह टीम उस साल खिताब जीतने में सफल रही थी।
केकेआर का कप्तान चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, 'केकेआर ने पिछले 10 सालों में लागातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की विरासत शानदार है। मै इस टीम का नेतृत्व करते हुए खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे पास अच्छे और युवा खिलाड़ी हैं और हम कोच जैक्स कैलिस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। टीम में सभी विदेश खिलाड़ी भी काफी अच्छे हैं। गौतम गंभीर ने इस टीम को जहां छोड़ा है, मैं इसे वहां से और आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।'
आईपीएल-11 में केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान से करेगी।
ये है केकेआर की टीम
रोबिन उथप्पा (उप-कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, इशांक जग्गी, कमलेश नागरकोटी, नीतीश राणा, विनय कुमार, अपूर्व वांखड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, कैमरन डेलपोर्ट, मिशेल जॉनसन, जेवन सियरलेस