IPL 2018: नए कप्तान क्या बदलेंगे दिल्ली और पंजाब की किस्मत, मोहाली में आज भिड़ंत

आईपीएल में पंजाब और दिल्ली ने अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं। इसमें पंजाब ने 11 और दिल्ली ने नौ मैच जीते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: April 8, 2018 10:13 IST2018-04-08T10:11:13+5:302018-04-08T10:13:16+5:30

ipl 2018 2nd match Kings XI Punjab kxip vs Delhi Daredevils dd mohali match preview | IPL 2018: नए कप्तान क्या बदलेंगे दिल्ली और पंजाब की किस्मत, मोहाली में आज भिड़ंत

KXIP vs DD

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रविवार को एक ओर जहां पहले मैच में किग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली डेयरडेविल्स के भिड़ना है। वहीं, दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

पंजाब Vs दिल्ली में कौन मारेगा बाजी

मोहाली में यह मैच शान 4 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के साथ शुरुआत की होगी। खास बात ये है कि इन दोनों ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और इस बार दोनों के पास नए कप्तान हैं। ऐसे में दोनों टीमों को नए कप्तान से किस्मत बदलने की भी उम्मीद होगी।

दिल्ली की टीम जहां गौतम गंभीर की अगुवाई में उतरेगी तो वहीं पंजाब का नेतृत्व रविचंद्रन अश्विन कर रहे हैं। पंजाब की टीम में क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अगर चल गए तो किसी भी टीम को बौना साबित कर सकते हैं। इसके अलावा लोकेश राहुल, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोयनिस और अक्षर पटेल जैसे बैट्समैन टीम की मजबूती हैं। वहीं, बॉलिंग में खुद अश्विन पर दारोमदार होगा। (और पढ़ें- IPL 2018, MI vs CSK: ब्रावो की आतिशी पारी के बाद जाधव के चौके से चेन्नई की रोमांचक जीत)

दूसरी ओर दिल्ली की टीम कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर के अनुभव से इस बार कुछ नया कमाल कर सकती है। दिल्ली में गंभीर के अलावा कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर सहित क्रिस मोरिस और विजय शंकर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बॉलिंग में भी ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम ट्रेंट बोल्ट जैसे बेहतरीन खिलाड़ी दिल्ली के पास हैं।

पंजाब Vs दिल्ली का क्या है पिछला रिकॉर्ड

आईपीएल में पंजाब और दिल्ली ने अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं। इसमें पंजाब ने 11 और दिल्ली ने नौ मैच जीते हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में अपने 6 ओपनिंग मैच हारे हैं। अपने पहले मैच में हार का दिल्ली का भी यही रिकॉर्ड है। इसमें दिल्ली को 2013 से बाद से लगातार अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...(संभावित)

किंग्स इलेवन पंजाब: मयंक अग्रवाल, करुण नायर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोनिस, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, बरिंदर सरन, एंड्रियू टाई, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, अक्षदीप नाथ, बेन ड्वार्सउइस, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार, एरॉन फिंच

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयष अय्यर, विजय शंकर, क्रिस मोरिस, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अवेश खान, डेनियल क्रिस्टियान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मंजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लैमिछान, नमन ओझा, शायान घोष, लियान प्लंकेट, ग्लेन मैक्सवेल (और पढ़ें- MI Vs CSK: IPL में पहली बार इस्तेमाल हुई DRS तकनीक, ये बल्लेबाज बन गया शिकार)

Open in app