IPL 2013 फ्लैशबैक: 6 साल पहले क्रिस गेल ने एक ही मैच में लगा दी थी रिकॉर्ड्स की झड़ी, जो अब तक नहीं टूटे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सीजन में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और पहली बार टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया।

By सुमित राय | Published: March 19, 2019 10:49 AM2019-03-19T10:49:55+5:302019-03-19T10:49:55+5:30

IPL 2013 Flashback and Unbreakable Records: Chris Gayle made the record in the same match 6 years ago | IPL 2013 फ्लैशबैक: 6 साल पहले क्रिस गेल ने एक ही मैच में लगा दी थी रिकॉर्ड्स की झड़ी, जो अब तक नहीं टूटे

6 साल पहले क्रिस गेल ने एक ही मैच में लगा दी थी रिकॉर्ड्स की झड़ी

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल का 12 सीजन 23 मार्च से शुरु होगा।पहला मैच चेन्नई-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सीजन में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और पहली बार टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया। क्रिकेट जगत में वैसे तो रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन साल 2013 के आईपीएल में ऐसे रिकॉर्ड बने जो अब तक नहीं टूटे हैं। 23 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें सीजन से पहले हम आपको बता रहे हैं आईपीएल के छठे सीजन के बारे में खास बातें। 

गेल ने खेली टी20 की सबसे बड़ी पारी

आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली और नाबाद 175 रन बनाए। यह किसी टी20 पारी में बल्लेबाज के सर्वाधिक स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है। गेल ने 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ  66 गेंदों में 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 175 रन बनाए थे।

क्रिस गेल ने एक पारी में लगाए 17 छक्के

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल ने 66 गेंदों की पारी के दौरान 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। इसी के साथ गेल ने आईपीएल और किसी टी20 मैच की एक पारी में 17 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल में अब तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। क्रिस गेल ने साल 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में 18 छक्के जमाकर किसी टी20 में अपना रिकॉर्ड तोड़ा था।

आईपीएल मैच का सबसे बड़ा स्कोर

क्रिस गेल की शतकीय पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। यह आईपीए और टी20 पारी में सबसे बड़ा स्कोर है। आईपीएल में यह रिकॉर्ड अब तक कायम है, लेकिन टी20 क्रिकेट में देहरादून में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 23 फरवरी 2019 को 3 विकेट पर 278 रन बनाकर आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ा।

क्रिस गेल ने बनाया सबसे तेज शतक

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी के दौरान क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था, जो अब तक एक रिकॉर्ड है। गेल ने 30 गेंदों में शतक जड़ते हुए बनाया था।

अमित मिश्रा ने तीसरी बार ली हैट-ट्रिक

आईपीएल के छठे सीजन में अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट-ट्रिक ली। इस हैट-ट्रिक के साथ ही वो आईपीएल इतिहास में तीन हैट-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। अमित मिश्रा ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए साल 2008 में पहली बार डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पहली हैट-ट्रिक ली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक ली। अमित मिश्रा के अलावा युवराज सिंह ने दो बार हैट-ट्रिक ली है।

Open in app