IPL 2012 फ्लैशबैक: इस बल्लेबाज ने लगातार दूसरे सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में चार भारतीय

IPL 2012 orange cap: आईपीएल 2012 का विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स बना था, इस सीजन में टॉप-5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चार भारतीय थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 18, 2019 07:19 AM2019-03-18T07:19:41+5:302019-03-18T07:19:41+5:30

IPL 2012 flashback orange cap winner of indian premier league 2012 | IPL 2012 फ्लैशबैक: इस बल्लेबाज ने लगातार दूसरे सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में चार भारतीय

आईपीएल 2012 का ऑरेंज लगातार दूसरे साल इस बल्लेबाज ने जीता था

googleNewsNext

आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं। अब जबकि आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है, हम आपके लिए लाएं हैं आईपीएल के सभी 11 सीजन के फ्लैशबैक। आइए आज एक नजर डालते हैं आईपीएल 2012 के फ्लैशबैक और इस सीजन में सबसे कामयाब रहे टॉप-5 बल्लेबाजों पर। 

2012 आईपीएल का खिताब कोलकाता ने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराते हुए जीता था। आगे जानिए आईपीएल के इस पांचवें सीजन में कौन रहा था ऑरैंज कैप का विजेता।

क्रिस गेल ने IPL 2012 में लगातार दूसरे सीजन जीता था ऑरेंज कैप का खिताब
क्रिस गेल ने IPL 2012 में लगातार दूसरे सीजन जीता था ऑरेंज कैप का खिताब

1.क्रिस गेल: आईपीएल में गेल के जबर्दस्त खेल का कोई दूसरा उदाहरण मिलना मुश्किल है। 2011 में ऑरेंज कैप जीतने के बाद लगातार दूसरे सीजन में, यानी कि आईपीएल 2012 में भी गेल ही सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे। गेल ने 2012 आईपीएल में 15 मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 733 रन बनाते हुए लगातार दूसर सीजन में ऑरेंज कैप का खिताब जीता था। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/gautam-gambhir/'>गौतम गंभीर</a> ने बनाए थए 590 रन
गौतम गंभीर ने बनाए थए 590 रन

2.गौतम गंभीर: आईपीएल 2012 में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर, जिन्होंने 17 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाते हुए, कोलकाता को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/shikhar-dhawan/'>शिखर धवन</a> ने ठोके थे 569 रन
शिखर धवन ने ठोके थे 569 रन

3.शिखर धवन: आईपीएल 2012 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे, शिखर धवन। धवन ने डेक्कन चार्जर्स के लिए 15 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 569 रन बनाए थे।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/ajinkya-rahane/'>अजिंक्य रहाणे</a> ने बनाए थे 560 रन
अजिंक्य रहाणे ने बनाए थे 560 रन

4.अजिंक्य रहाणे: आईपीएल के पांचवें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर थे। रहाणे ने इस सीजन में 16 मैचों में 560 रन बनाए थे, जिनमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल था।

IPL 2012 में खूब चला था सहवाग का बल्ला
IPL 2012 में खूब चला था सहवाग का बल्ला

5.वीरेंद्र सहवाग: सहवाग का बल्ला भी 2012 में खूब चला था और वह 16 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 495 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाचंवें नंबर पर रहे थे। 

Open in app