टेस्ट में एक बार फिर नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली, ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक अंक हैं दूर

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।

By सुमित राय | Updated: August 23, 2018 15:46 IST2018-08-23T15:16:59+5:302018-08-23T15:46:41+5:30

Indian team captain Virat Kohli back at the top of ICC Test rankings | टेस्ट में एक बार फिर नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली, ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक अंक हैं दूर

टेस्ट में एक बार फिर नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली

नई दिल्ली, 23 अगस्त। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर कमाल किया है और पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। गुरुवार को जारी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया।

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी 103 रन बनाए थे। पहले मैच में भी 200 रन बनाने के बाद कोहली आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए थे।

कोहली 937 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। कोहली ऑल टाइम बेस्ट प्वाइंट लिस्ट के टॉप 10 में आने से सिर्फ 1 अंक दूर है। बेस्ट रेटिंग के मामले में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमैन (961), स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), जैक होब्स (942), रिकी पोंटिंग (942), पीटर मे (941), गैरी सोबर्स, क्लाइड वालकोट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा (सभी 938 अंक) शामिल हैं।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले और 52 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंडर और गेंदबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। पंड्या ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 27 स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों की रैंकिंग में 23 स्थान की छलांग लगाकर 51वे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Open in app