भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से की शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर शिवम दुबे ने शादी कर ली है। उन्होंने शुक्रवार को अपनी दोस्त अंजुम खान से शादी की। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर दी है।

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2021 03:49 PM2021-07-17T15:49:43+5:302021-07-17T15:58:48+5:30

Indian cricket team All rounder Shivam Dube Marries to Girlfriend Anjum Khan | भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से की शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से की शादी (फोटो- इंस्टाग्राम)

googleNewsNext
Highlightsशिवम दुबे ने इंस्टागाम पर तस्वीरें साझा कर फैंस को अपनी शादी की खबर दीशिवम ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कीशिवम दुबे ने अभी तक भारत के लिए 12 टी20 और एक वनडे मैच खेला है

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे विवाह बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने शुक्रवार (16 जुलाई) को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी कर ली। इस बात की जानकारी शिवम ने खुद ही अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। शिवम ने शादी की कुछ तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

शिवम दुबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। फ्रेंचाइजी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर उन्हें शादी की मुबारकबाद दी गई है। बताया जा रहा है कि शिवम दुबे ने मुंबई में एक बेहद निजी समारोह में ये शादी की है। तस्वीरें शेयर किए जाने के बाद उनके फैंस और कई क्रिकेट प्रेमी भी उन्हें शुभकामना संदेश भेज रहे हैं।

शिवम ने आईपीएल-2021 में राजस्थान रॉल्स के लिए 6 मैच खेले थे और 115 रहन बनाए। गेंदबाजी में वे कुछ खास नहीं कर सके और एक भी सफलता उनके नाम इस सीजन में नहीं है। बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था।

शिवम दुबे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच खेले हैं और 314 रन बनाते हुए 4 विकेट चटकाए हैं। शिवम ने इंटरनेशन मैच भी खेले हैं।

शिवम का इंटरनेशनल डेब्यू 2019 में हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर-2019 में पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक 12 इंटरनेशनल टी20 और एक वनडे मैच खेला है। इंटरनेशनल टी20 में उनके नाम 105 रन और 5 विकेट है। इस फॉर्मेट में उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट झटकना है।उनका इंटरनेशनल टी20 में सर्वोच्च स्कोर 54 है। वहीं, एकमात्र वनडे में उन्होंने 9 रन बनाए हैं। ये मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 

Open in app