इरफान पठान ने कहा, 'अगर भारतीय टीम के पास हो बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर, तो वह दुनिया में कहीं नहीं हारेगी'

Irfan Pathan , Ben Stokes: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि अगर भारतीय टीम के पास बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर हो तो भारतीय टीम अजेय बन जाएगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 22, 2020 07:12 AM2020-07-22T07:12:23+5:302020-07-22T07:22:30+5:30

India Will Be Unbeatable If They Have match-winning All-Rounder Like Ben Stokes: Irfan Pathan | इरफान पठान ने कहा, 'अगर भारतीय टीम के पास हो बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर, तो वह दुनिया में कहीं नहीं हारेगी'

बेन स्टोक्स के ऑलराउंडर खेल से इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में दी वेस्टइंडीज को मात (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsइरफान पठान ने कहा, 'भारत के पास हो बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर तो टीम इंडिया को कोई नहीं हरा पाएगा'बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दिलाई थी वेस्टइंडीज पर जीत

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि अगर भारतीय टीम के पास बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर होगा तो वह अजेय बन जाएगी। पठान का ये बयान स्टोक्स के ऑलराउंडर प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड की मैनचेस्टर टेस्ट में वेस्टइंडीज पर 113 रन से जोरदार जीत के बाद आया है। 

स्टोक्स ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हुए 254 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी झटके थे, जिनमें पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 95 रन की जोरदार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाने वाले जर्मेन ब्लैकवुड का कीमती विकेट भी शामिल है।

बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर होने पर अजेय बन जाएगी टीम इंडिया: इरफान पठान

पठान ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया में कहीं भी अजेय बन जाएगी अगर उनके पास बेन स्टोक्स जैसे मैच विजेता ऑलराउंडर हों।'

बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 रन की जोरदार पारी के बाद दूसरी पारी में 57 गेंदों में 78 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।  

इरफान पठान के कमेंट पर युवराज ने की मजे लेने की कोशिश

पठान के कमेंट पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनसे मजे लेने की कोशिश की और पूछा कि 'क्या आप ये कह रहे हैं कि भारत के पास मैच विजेता ऑलराउंडर नहीं हैं?' इस पर पठान ने कहा, 'युवराज सिंह आधिकारिक रूप से रिटायर हो गए हैं।' इसके जवाब में युवराज ने मजाकिया इमोजी के साथ लिखा, मुझे पता था कि ये बात आने वाली है, वैसे आप भी कम नहीं थे।'

Open in app