रवींद्र जडेजा ने घरेलू मैदान पर जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक, तूफानी पारी में जड़े 5 छक्के

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में महज 132 गेंदों में ठोका करियर का पहला टेस्ट शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 5, 2018 02:39 PM2018-10-05T14:39:18+5:302018-10-05T14:45:57+5:30

India vs West Indies: Ravindra Jadeja scores his maiden Test century in Rajkot | रवींद्र जडेजा ने घरेलू मैदान पर जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक, तूफानी पारी में जड़े 5 छक्के

रवींद्र जडेजा ने राजकोट में जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक

googleNewsNext

राजकोट, 05 अक्टूबर: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को नाबाद शतक ठोका जो न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में बल्कि भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में उनका पहला शतक है। 

अब तक नौ टेस्ट अर्धशतक जड़ चुके रवींद्र जडेजा ने अपने 38वें टेस्ट की 56वीं पारी में भारत के लिए अपना पहला शतक जड़ा। जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ और लिस्ट-ए क्रिकेट में दो शतक जड़ चुके हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका पहला शतक है।

जडेजा ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के 9 विकेट गिरने के बाद 132 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार शतक ठोका। जडेजा के शतक पूरा करते ही भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 649 रन पर घोषित कर दी। भारत के लिए इस मैच में जडेजा के अलावा पृथ्वी शॉ (134) और कप्तान विराट कोहली (139) ने भी शतक जड़े। 

जडेजा ने अपने घरेलू मैदान पर ठोका पहला टेस्ट शतक

रवींद्र जडेजा 56वीं पारी में पहला टेस्ट शतक जड़ा और वह सबसे ज्यादा पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 151 पारियों में जड़ा था। इस लिस्ट में 122 पारियों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा पारियों में पहला टेस्ट शतक 

151 अनिल कुंबले
122 हरभजन सिंह
56 रवींद्र जडेजा
53 मनोज प्रभाकर
51 सैयद किरमानी

रवींद्र जडेजा ने अपनी इस पारी में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और विंडीज गेंदबाजों के खिलाफ 5 चौके और 5 छक्के जड़ दिए। संयोग से रवींद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट शतक अपने घरेलू मैदान पर जड़ा। इस खुशी को उन्होंने अपनी चर्चित तलवारबाजी स्टाइल में बैट को घुमाते हुए मनाया। 

29 वर्षीय जडेजा ने अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इस मैच से पहले तक वह 37 टेस्ट में 9 अर्धशतकों की मदद से 1295 रन बनाए थे और साथ ही उनके नाम 178 टेस्ट विकेट भी हैं। 

भारत ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 649 रन पर पारी घोषित की। भारत की तरफ से तीन शतक लगे जिनमें विराट कोहली ने 139, पृथ्वी शॉ ने 134 और रवींद्र जडेजा ने 100 रन की नाबाद पारी खेली। इन तीनों के अलावा ऋषभ पंत ने 92 और चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

Open in app