वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त को फ्लोरिडा में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच की चौथी और पांचवीं गेंद पर नवदीप सैनी ने लगातार दो विकेट झटके। सैनी की चौथी बॉल पर निकोलस पूरन अपना कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत को थमा बैठे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर अपनी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सैनी टी20 में प्रज्ञान ओझा के बाद भारत की ओर से डेब्यू मैच के पहले ओवर में दो विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।
सैनी ने इस मैच में 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 4.25 की इकॉनमी से महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान सैनी ने पारी का आखिरी ओवर मेडन भी निकाला।
T20I करियर के पहले ही ओवर में 2 विकेट झटकने वाले भारतीय:
प्रज्ञान ओझा बनाम बांग्लादेश, ट्रेंट ब्रिज 2009
नवदीप सैनी बनाम वेस्टइंडीज, फ्लोरिडा 2019
भारत की ओर से 6 गेंदबाजों ने विकेट झटके। ऐसा टी20 अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में महज तीसरा मौका था, जब एक ही पारी में भारत के 6 गेंदबाजों ने शिकार किए हों।
T20I में भारत की ओर से 6 गेंदबाजों को सफलता:
बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन 2011
बनाम यूएई, मीरपुर 2016
बनाम वेस्टइंडीज, फ्लोरिडा 2019