India vs Sri Lanka: श्रीलंका टीम 166 रन पीछे, 86 पर गिरे 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट

India vs Sri Lanka: भारत ने उम्मीद के मुताबिक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 252 रन बनाए। श्रीलंका टीम 6 विकेट गंवा दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 12, 2022 09:35 PM2022-03-12T21:35:33+5:302022-03-12T21:51:54+5:30

India vs Sri Lanka IND 252, SL 86-6 Sri Lanka trail by 166 runs Jasprit Bumrah Mohammed Shami 5 Wkts | India vs Sri Lanka: श्रीलंका टीम 166 रन पीछे, 86 पर गिरे 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।

googleNewsNext
Highlightsतेज धूप के बीच गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग को नहीं मिली।मेजबान टीम के बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

India vs Sri Lanka: बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर श्रेयस अय्यर के बड़े अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी से भारत ने 252 रन बनाने के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 86 रन करके दिन-रात के दूसरे क्रिकेट के पहले दिन अपना पलड़ा भारी रखा।

मैच के पहले दिन 16 विकेट गिरे जो दिन-रात्रि के टेस्ट में एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का नया रिकॉर्ड है। भारतीय बल्लेबाजों को जहां श्रीलंका के स्पिनरों की टर्न और असमान उछाल लेती गेंदों ने परेशान किया तो वहीं मेहमान टीम के बल्लेबाजों को मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने मुश्किल में डाला।

जसप्रीत बुमराह (15 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (18 रन पर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने मौजूदा दौरे पर मेहमान टीम की मुसीबतों को बरकरार रखा जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (21 रन एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया। दिन का खेल खत्म होने पर निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि लसिथ एंबुलदेनिया ने अभी खाता नहीं खोला है।

श्रीलंका की टीम अब भी 166 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट बचे हैं। श्रीलंका की हालात और खराब होती लेकिन बुमराह के दिन के अंतिम ओवर में एंबुलदेनिया के खिलाफ पगबाधा की अपील पर भारत ने डीआरएस नहीं लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से टकराती।

इससे पहले अय्यर ने 98 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से 92 रन की बेहतरीन पारी खेली। ऋषभ पंत (39) और हनुमा विहारी (31) ने भी उपयोगी पारियां खेली। बाएं हाथ के स्पिनरों प्रवीण जयविक्रम (81 रन पर तीन विकेट) और एंबुलदेनिया (94 रन पर तीन विकेट) के अलावा आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा (32 रन पर दो विकेट) ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। मेजबान टीम की पारी 59.1 ओवर में सिमट गई। श्रीलंका के गेंदबाजों ने बीच-बीच में दिशाहीन गेंदबाजी भी और क्षेत्ररक्षकों ने कैच भी टपकाए।

Open in app