India Vs SL 1st ODI: भारत-श्रीलंका वनडे की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट कहां देखें, क्या होगी प्लेइंग XI, जानें सबकुछ

India Vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होने जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन हैं।

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2021 02:15 PM2021-07-17T14:15:26+5:302021-07-17T14:18:30+5:30

India Vs Sri Lanka 1st ODI probable playing xi how to see live online and live telicast | India Vs SL 1st ODI: भारत-श्रीलंका वनडे की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट कहां देखें, क्या होगी प्लेइंग XI, जानें सबकुछ

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज 18 जुलाई से (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीजतीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 जुलाई से, पहले 13 जुलाई से शुरू होना था इसेशिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान, भुवनेश्वर कुमार होंगे उप-कप्तान, दोपहर तीन बजे से मैच

कोलंबो: कोरोना महामारी के साये के बीच भारत और श्रीलंका के बीच (India Vs Sri Lanka ODI Series) वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार (18 जुलाई) से हो रही है। इस सीरीज की शुरुआत पहले 13 जुलाई से होनी थी लेकिन श्रीलंकाई टीम में मिले कोरोना के मामलों के बाद इसे पहले 17 जुलाई और फिर 18 जुलाई तक बढ़ाया गया।

इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई शिखर धवन कर रहे हैं जबकि तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान होंगे। वहीं, श्रीलंकाई टीम में भी कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे। टीम के कप्तान दासुन शनाका होंगे। श्रीलंका को इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी।

India Vs Sri Lanka ODI: कितने बजे शुरू होगा मैच

भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई को खेले जाने वाला पहला वनडे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये डे-नाइट मैच है। भारतीय समय के अनुसार टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। वहीं, मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी।

भारत-श्रीलंका वनडे मैच की सीरीज आप सोनी स्पोट्स् नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं सोनी लिव एप भी आप इसका लाइव प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे 20 जुलाई और तीसरा 23 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच भी खेलेगी।

सीरीज का पहला टी20 मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 27 जुलाई और फिर 29 जुलाई को बाकी के दो मैच खेले जाएंगे। टी20 मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी।

India Vs Sri Lanka 1st ODI: टीम इंडिया संभावित प्लइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, दीपक चाहर।

Open in app