सेंचुरियन वनडे में कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, शतक के साथ एक पारी में किये कई कारनामे

कोहली ने आखिरी वनडे में 96 गेंदों में 129 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 19 चौके और दो छक्के लगाए।

By विनीत कुमार | Updated: February 16, 2018 23:49 IST2018-02-16T23:35:31+5:302018-02-16T23:49:29+5:30

india vs south africa virat kohli record of most runs by a captain in a bilateral ODI series | सेंचुरियन वनडे में कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, शतक के साथ एक पारी में किये कई कारनामे

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में एक और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। दरअसल, कोहली किसी भी दो देशों के बीच हुई वनडे सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज में 558 रन बनाए जो बतौर कप्तान सबसे अधिक है। 

यही नहीं कोहली किसी द्वपक्षीय सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस सीरीज में तीन शतक और एक हाफ सेंचुरी लगाई। इससे पहले सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली के नाम था। बेली ने 2013-14 में भारत के खिलाफ सीरीज में बतौर कप्तान 478 रन बनाए थे। 

कोहली ने आखिरी वनडे में 96 गेंदों में 129 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 19 चौके और दो छक्के भी लगाए। कोहली की इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही भारत ने सेंचुरियन वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर भी 5-1 से कब्जा किया।

बतौर कप्तान वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

विराट कोहली- 578 रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2017-18)
जॉर्ज बेली, ऑस्ट्रेलिया (भारत के खिलाफ 478 रन, 2013-14)
एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका (पाकिस्तान के खिलाफ 367 रन, 2012-13)
एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका (भारत के खिलाफ 358 रन, 2015-16)
केन विलियमसन, न्यूजीलैंड (पाकिस्तान के खिलाफ 346 रन, 2014-15)

6 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

भारतीय कप्तान 6 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। 

रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज में 491 रन बनाए थे। रोहित से पहले यह रिकॉर्ड जॉर्ज बेली के नाम था जिन्होंने 2013 में भारत के खिलाफ 478 रन बनाए थे।

 

Open in app