INDvSA: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार के बावजूद मनीष पाण्डेय ने रचा नया इतिहास

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पाण्डेय ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली 79 रन की नाबाद पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2018 10:10 AM2018-02-22T10:10:37+5:302018-02-22T10:16:57+5:30

India vs South Africa: Manish Pandey creates new history with his brilliant half century during 2nd t20 | INDvSA: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार के बावजूद मनीष पाण्डेय ने रचा नया इतिहास

मनीष पाण्डेय ने दूसरे टी20 में खेली 79 रन की नाबाद पारी

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार  का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए मनीष पाण्डेय ने 79 और धोनी ने 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। 

लेकिन क्लासेन (69) और डुमिनी (64*) के अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 8 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। भारत ने जोहांसबर्ग में खेला गया पहला टी20 28 रन से जीता था।

मनीष पाण्डेय ने 79 रन की पारी के साथ रचा नया इतिहास

इस मैच में युवा बल्लेबाज मनीष पाण्डेय ने शानदार अर्धशतक ठोका और वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मनीष ने 48 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर पर था, जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी।  (पढ़ें: INDvSA: दूसरे टी20 में मनीष पाण्डेय पर भड़क उठे कूल धोनी, गाली देने का वीडियो हुआ वायरल!)

शानदार अर्धशतक जड़ने वाले पाण्डेय ने धोनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए महज 9.2 ओवरों में 98 रन की शानदार साझेदारी की। धोनी 28 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे और टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ी। 

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए भारत की तरफ से टी20 में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनाई, इससे पहले धोनी और युवराज ने पांचवें विकेट के लिए 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रन जोड़े थे। टी20 इंटरनेशनल में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक के नाम है, जिन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रन की साझेदारी की थी।

सेंचुरियन का मैदान फिर मनीष पाण्डेय के लिए साबित हुआ लकी 

सेंचुरियन का मैदान एक बार फिर से मनीष पाण्डेय के लिए लकी साबित हुआ। पाण्डेय ने इसी मैदान पर 2009 के आईपीएल में रॉयल चैलेंसजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए  डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंदों में 114 रन की तूफानी पारी खेली थी। अब उन्होंने 9 साल बाद उसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 गेंदों पर 79 रन की नाबाद पारी खेल दी

भारत के 4 विकेट 90 रन पर गिरने के बाद धोनी और मनीष पाण्डेय ने धुआंधार बैटिंग की। मनीष ने 33 गेंदो में और धोनी ने महज 27 गेंदों में अपना नाबाद अर्धशतक ठोक दिया।

Open in app