IND VS SA: वनडे सीरीज के दौरान कोहली, धोनी और शमी बना सकते हैं ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान धोनी, कोहली और शमी बना सकते हैं नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 1, 2018 17:24 IST2018-02-01T17:18:36+5:302018-02-01T17:24:51+5:30

India vs South Africa: 5 Records Dhoni, Kohli and Shami might make during ODI Series | IND VS SA: वनडे सीरीज के दौरान कोहली, धोनी और शमी बना सकते हैं ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

विराट कोहली और एमएस धोनी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज 1 फरवरी से 16 फरवरी तक खेली जाएगी। टीम इंडिया अब तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 28 वनडे में से सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें छह वनडे मैचों की सीरीज के बाद 18 फरवरी से 24 फरवरी तक तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेंगी। आइए एक नजर डालते हैं इस सीरीज के उन टॉप-5 रिकॉर्ड्स पर जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें।

1.धोनी 10 हजार रन से 102 रन हैं दूर: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी 10 हजार वनडे रन पूरे करने से महज 102 रन दूर हैं। इस सीरीज के दौरान अगर धोनी ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। धोनी ने अब तक 312 वनडे में 9898 रन बनाए हैं। 

2.धोनी विकेट के पीछे एक और इतिहास के नजदीक: एमएस धोनी वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर अपने 300 कैच पूरे करने से महज 7 कैच दूर हैं। धोनी ने अब तक 312 वनडे में 293 कैच लपके हैं। धोनी अगर इस सीरीज के दौरान ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन जाएंगे। वनडे में सबसे ज्यादा 417 कैच एडम गिलक्रिस्ट ने, 402 कैच मार्क बाउचर और 383 कैच कुमार संगकारा ने लिए हैं। (पढ़ें: IND vs SA: वनडे सीरीज में टीम इंडिया के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें!)

3. कोहली कैच के शतक के करीब: वनडे क्रिकेट में 32 शतक जड़ चुके विराट कोहली एक और कमाल के शतक से महज छह कदम दूर हैं। दरअसल कोहली ने अब तक 202 वनडे में 94 कैच लपके हैं और उन्हें अपने 100 वनडे कैच पूरे करने के लिए सिर्फ 6 कैच और चाहिए।  

4.कोहली छक्कों के शतक से दो कदम दूरः विराट कोहली इस सीरीज के दौरान एक और शतक जड़ सकते हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे करने से दो कदम दूर हैं। कोहली ने अब तक 212 वनडे मैचों में 98 छक्के जड़े हैं।

5. शमी 100 वनडे विकेट से 7 विकेट दूर: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे में अपने 100 विकेट पूरे करने से 9 विकेट दूर हैं। शमी ने अब तक अपने 50 वनडे में 91 विकेट झटके हैं। भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम है, जिन्होंने 59 मैचों में अपने 100 विकेट लिए हैं। दुनिया में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड मिशेल स्टार्क के नाम है जिन्होंने 52 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है।

Open in app