IND vs NZ, 4th ODI: इतिहास में नहीं हुआ था ऐसा, भारत ने वनडे क्रिकेट में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

India vs New Zealand, 4th ODI: मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उसे शिखर धवन (13) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद भारत के खाते में 2 ही रन जुड़े थे कि रोहित (7) भी बोल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2019 09:01 AM2019-01-31T09:01:03+5:302019-01-31T13:30:40+5:30

India vs New Zealand, 4th ODI: Lowest score at which India lost their first five wickets in ODIs against New Zealand | IND vs NZ, 4th ODI: इतिहास में नहीं हुआ था ऐसा, भारत ने वनडे क्रिकेट में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

IND vs NZ, 4th ODI: इतिहास में नहीं हुआ था ऐसा, भारत ने वनडे क्रिकेट में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlights टीम इंडिया ने इस मैच में अपने पहले 5 विकेट महज 33 रन पर ही खो दिए। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता मैच।5 मैचों की वनडे सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है भारत।

India vs New Zealand, 4th ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी को हैमिल्टन में चौथे वनडे के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी फैंस ने कभी कल्पना नहीं की होगी। वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। टीम इंडिया ने इस मैच में अपने पहले 5 विकेट महज 33 रन पर ही खो दिए। ये न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। टीम इंडिया ने इससे पहले 2005 में बुलावायो में 34, जबकि साल 1981 में ऑकलैंड में 41 रन पर अपने शुरुआत 5 विकेट खोए थे।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उसे शिखर धवन (13) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद भारत के खाते में 2 ही रन जुड़े थे कि रोहित (7) भी बोल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। मैच के 11वें ओवर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंबाती रायुडू (0) और दिनेश कार्तिक (0) के रूप में दो विकेट झटक भारत की कमर तोड़ दी। आलम ये रहा कि टीम इंडिया 33 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सबसे खराब शुरुआत (पहले 5 विकेटों का पतन):

33 - हैमिल्टन, 2019
34 - बुलावायो, 2005
41 - ऑकलैंड, 1981

न्यूजीलैंड ने जीता मैच: ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर पांच जबकि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई जो टीम इंडिया का सातवां सबसे कम स्कोर है। टाड एस्टल (नौ रन पर एक विकेट) और जिमी नीशाम (पांच रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (नाबाद 30) और रोस टेलर (नाबाद 37) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अटूट साझेदारी की। टेलर ने 25 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे। 

Open in app