IND vs NZ: न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली टी20 इतिहास में सबसे शर्मनाक हार

India vs New Zealand, 1st T20I: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 43 गेंद में 84 रन बनाए, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ छह विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 6, 2019 04:27 PM2019-02-06T16:27:53+5:302019-02-06T20:38:01+5:30

India vs New Zealand, 1st T20I: Biggest defeats for India in T20Is by 80 runs | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली टी20 इतिहास में सबसे शर्मनाक हार

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली टी20 इतिहास में सबसे शर्मनाक हार

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने भारत को दी 80 रन से मात।मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 से लीड।न्यूजीलैंड की ओर से टिम सेफर्ट ने 43 गेंदों में बनाए 84 रन।

India vs New Zealand, 1st T20I: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में 6 फरवरी को पहला टी20 मुकालबा खेला गया। शुरुआती मुकाबले में भारत को 80 रन से हरा न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। ये टीम इंडिया की टी20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2010 में 49 रन से शिकस्त दी थी।

टी20 में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार:

80 वर्सेज न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2019
49 वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 2010
46 वर्सेज न्यूजीलैंड, नागपुर, 2016
40 वर्सेज न्यूजीलैंड, राजकोट, 2017

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 43 गेंद में 84 रन बनाए, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ छह विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया। टी20 क्रिकेट में सीफर्ट का पिछला सर्वोच्च स्कोर 14 रन था। उन्हें इस मैच में कॉलिन मुनरो (34) के साथ पारी का आगाज करने भेजा गया। दोनों ने सिर्फ 8.2 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को आक्रामक शुरुआत दी। सीफर्ट ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए। टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या को सर्वाधिक 2 विकेट हासिल हुए।

भारत के 7 खिलाड़ी छू भी ना सके 5+ का स्कोर: विशाल टारगेट का पीछा करने जब भारत उतरा, तो शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (1) महज 18 के स्कोर पर ही चलते बने। इसके बाद शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर ने 27 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। इनके अलावा धोनी ने टीम के लिए 31 गेंदों में 39 रन, जबकि क्रुणाल पंड्या ने 20 रन टीम के खाते में जोड़े।

इन 4 बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई तो क्या, बल्कि 5 से ज्यादा रन तक ना बना सका। टीम इंडिया 19.2 ओवर में महज 139 रन पर ही ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने सीरीज में लीड बना ली। दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

Open in app