Ind Vs Eng: कोहली ने किया धमाल तो पीछे छूट जाएंगे स्मिथ, टेस्ट रैंकिंग में होगा ये बड़ा बदलाव

इंग्लैंड की टीम 5-0 से जीतती है तो उसके 10 अंक बढ जायेंगे। वहीं भारत 5-0 से जीतता है तो उसके 129 अंक हो जायेंगे।

By भाषा | Published: July 30, 2018 05:19 PM2018-07-30T17:19:37+5:302018-07-30T17:29:41+5:30

india vs england virat kohli may snatch number 1 position from steve smith icc test ranking | Ind Vs Eng: कोहली ने किया धमाल तो पीछे छूट जाएंगे स्मिथ, टेस्ट रैंकिंग में होगा ये बड़ा बदलाव

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचेंगे कोहली?

googleNewsNext

दुबई, 30 जुलाई: भारतीय कप्तान विराट कोहली एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर नंबर एक पर काबिज हो सकते हैं। गेंद से छेड़खानी मामले में 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ से कोहली 26 अंक पीछे हैं। उन्हें स्मिथ को पछाड़ने के लिये इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजों में इंग्लैंड और भारत दोनों के पांच पांच बल्लेबाज शीर्ष 50 में हैं ।

भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे, लोकेश राहुल 18वें, अजिंक्य रहाणे 19वें, मुरली विजय 23वें और शिखर धवन 24वें स्थान पर हैं। वहीं, इंग्लैंड के जो रूट तीसरे, एलेस्टेयर कुक 13वें, जानी बेयरस्टो 16वें, बेन स्टोक्स 28वें और मोईन अली 43वें स्थान पर हैं।

बॉलिंग और टीम रैकिंग पर भी होगी नजर

गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन नंबर वन की रैंकिंग बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड 12वें स्थान पर है। दूसरी ओर भारत के छह गेंदबाज शीर्ष 30 में हैं। रवींद्र जडेजा तीसरे, आर अश्विन पांचवें, मोहम्मद शमी 17वें, भुवनेश्वर कुमार 25वें, ईशांत शर्मा 26वें और उमेश यादव 28वें स्थान पर हैं।

भारत के बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 56वें स्थान पर है। आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है और वह इसमें सुधार करना चाहेगा। इंग्लैंड की टीम 5-0 से जीतती है तो उसके 10 अंक बढ जायेंगे। ऐसे में भारत और उसके बीच अंक का अंतर 28 से घटकर सिर्फ पांच अंक का रहा जाएगा।  वहीं भारत 5-0 से जीतता है तो उसके 129 अंक हो जायेंगे और इंग्लैंड 94 अंक के साथ छठे स्थान पर आ जायेगा । 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app