नई दिल्ली, 4 जुलाई: टीम इंडिया के इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। भारत ने पहले ही मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर दौरे की धमाकेदार शुरुआत की। एक ओर जहां कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटकते हुए पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम को 159 पर रोका वहीं, लोकेश राहुल ने टी20 इंटरनेशनल का अपना दूसरा शतक जमाते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली। केएल राहुल की इस पारी की बदौलत भारत ने लक्ष्य को केवल 8 विकेट खोकर हासिल किया।
हालांकि, अब इस मैच से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। साथ ही पहले के चलन के अनुसार टीम इंडिया में नई एंट्री करने वाले खिलाड़ियों के साथ खास तौर पर पुराने खिलाड़ियों ने मस्ती की। इस दौरान टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। बता दें कि इस दौरे से दीपक चाहर और क्रुणाल पंड्या की एंट्री हुई है। इन दोनों को वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- भारत से टी20 में हार के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में इसलिए जम कर मना जश्न, देखें वीडियो
ऐसे में पुराने खिलाड़ियों ने दीपक औक क्रुणाल की जमकर रैगिंग की। इन दोनों को कुर्सी पर खड़ा किया गया और सवाल-जवाब किए गए। सबसे पहले दीपक चहर को बुलाया गया और कुर्सी पर खड़ा करके पूछा गया कि तुम कहां से हो और कैसा लग रहा है? इस पर दीपक ने जवाब दिया, 'मेरा नाम दीपक चहर है। मैं आगरा से हूं लेकिन राजस्थान से खेलता हूं।'
इसके बाद क्रुणाल को भी बुलाया गया। क्रुणाल ने कुर्सी पर चढ़ते ही कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।' इसके बाद खिलाड़ी बोले- 'पहला अपना नाम बताओ और हंसने लगे।' इसके बाद पंड्या ने कहा- 'मेरा नाम क्रुणाल पंड्या है और बड़ोदा गुजरात से हूं जो इंडिया में है।'
बता दें कि कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में टीम इंडिया में ऐसे चलन का जिक्र किया था, जिसके मुताबिक नए खिलाड़ियों को पूरी टीम के सामने कुर्सी पर खड़े होकर अपना परिचय देना होता है।
कोहली ने इसी साल मई में अपने पुराने अनुभव को साझा करते हुए कहा था, 'मुझे ठीक से याद हैं जब टीम मीटिंग में गया तो मुझे एक भाषण देने को कहा गया। वहां सभी इतने महान खिलाड़ी मौजूद थे और यह मेरी घबराहट को कम करने जैसा था। सब मेरी ओर देख रहे थे। यही चीज अब हम नए खिलाड़ियों के साथ उन्हें डरान और नर्वस (मुस्कुराते हुए) करने के लिए करते हैं।'
यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव की गेंद पर जब बल्लेबाज लगाता है छक्का, तो ग्राउंड पर सबसे पहले करते हैं ये काम