Ind vs ENG: मोईन अली ने ओवल टेस्ट में ली हरभजन की 'मदद', भज्जी की टिप्स से झटके दो भारतीय विकेट

Moeen Ali: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने ओवल टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से ली मदद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 10, 2018 04:16 PM2018-09-10T16:16:26+5:302018-09-10T16:16:26+5:30

India vs England: Moeen Ali seeks help from Indian off-spinner Harbhajan Singh in oval test | Ind vs ENG: मोईन अली ने ओवल टेस्ट में ली हरभजन की 'मदद', भज्जी की टिप्स से झटके दो भारतीय विकेट

पांचवें टेस्ट में मोईन अली ने ली हरभजन सिंह से सलाह

googleNewsNext

लंदन, 10 सितंबर:मोईन अली ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद से जोरदार प्रदर्शन किया है। लेकिन मोईन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं थे। मोईन को लगा कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ उसके ऑफ स्टंप के बाहर मौजूद रफ क्षेत्र का ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाए। 

हालांकि मोईन के पास उनकी टीम में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर रहे सकलैन मुश्ताक मौजूद थे, जो इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी कोच हैं। लेकिन उन्होंने सकलैन की मदद न लेकर भारत के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से टिप्स मांगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन ने कहा, 'मोईन को लगा कि वह ऑफ स्टंप के बाहर मौजूद रफ क्षेत्र का बेहतर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे और इसलिए वह मुझसे जानना चाह रहे थे कि वह कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं।' 

हरभजन काउंटी में सरे के लिए खेल चुके हैं और इसलिए ओवल पिच का मिजाज जानते हैं। भज्जी ने मोईन से कहा कि वह रफ के बारे में भूल जाएं। हरभजन ने कहा, 'मैंने उनसे (मोईन) कहा कि वह ठीक गेंदबाजी कर रहे हैं, बस वह रफ से फायदा उठाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस विकेट में रोज बाउल की तरह दरारें नहीं हैं। इसलिए ये एक अच्छे विकेट पर गेंदबाजी करने का मामला है।' 

भज्जी ने मोईन से कहा कि उन्हें अपनी गति पर काम करना चाहिए बजाय के साउथम्पटन जैसा टर्न पाने के, जहां उन्होंने नौ विकेट लिए थे। भज्जी ने कहा, 'कई बार जब विकेट में दरारें ज्यादा बड़ी नहीं होती तो बाहरी किनारे जितना ही अंदरूनी किनारा भी महत्वपूर्ण हो जाता है। मैंने मोईन से कहा कि उन्हें बैट-पैड के अंदर की तरफ गेंद के टकराने से मिलने वाली रोज बाउल जैसी सफलता यहां नहीं मिलेगी। इसलिए उन्हें शांत होकर गेंदबाजी करने की जरूरत थी।'

मोईन ने शायद भज्जी की सलाह पर काम किया और तीसरे दिन रविवार को वैसी ही गेंदबाजी करते हुए भारत के दो विकेट झटके, जिसमें हनुमा विहारी का विकेट भी शामिल था। 

भज्जी ने कहा, 'ये देखकर अच्छा लगा कि मैंने जो कहा मोईन ने वह सुना। दरारें दूसरी पारी में बड़ी हो सकती हैं और तब खेल बदल सकता है।'

Open in app