लंदन, 8 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में भी मुश्किल में फंस गई है। भारत ने इंग्लैंड की ओर से बनाये गये 332 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट खोकर 174 रन बना लिये हैं।
भारत अब भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 158 रन पीछे है और उसके केवल चार विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने तक पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी 50 गेंदों पर 25 रन जबकि रवींद्र जडेजा 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से एकमात्र अच्छी पारी कप्तान विराट कोहली ही खेलते नजर आये लेकिन अपने 20वें अर्धशतक से ठीक पहले वे भी बेन स्टोक्स की गेंद पर एक लापरवाही से बल्ला लगाकर पहली स्लिप में एलेस्टेयर कुक को कैच थमा दिया।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। दोनों ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कर्रन को एक-एक सफलता मिली।
भारत की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीन रन बनाकर आउट हो गए। धवन को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद राहुल और पुजारा ने 64 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया। लेकिन सैम कर्रन ने राहुल (37) को बोल्ड इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद भारत के 100 रन पार करते हुए 101 के योग पर तीसरा झटका पुजारा (37) के रूप में लगा। उन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन की राह दिखाई।
एंडरसन ने अपने अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (0) को भी स्लिप में कैच कराते हुए भारत को चौथा झटका दिया। इसके बाद हनुमा विहारी बैटिंग करने उतरे और कोहली के साथ भारत को 150 के पार ले जाने में कामयाब रहे। कोहली अपने अर्धशतक की ओर से तेजी से बढ़ने लगे थे और इसी दौरान स्टोक्स की एक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कुक के हाथों में समा गई। स्टोक्स ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में ऋषभ पंत (5) को भी चलता किया। कोहली ने 70 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाये।
इससे पहले सुबह जोस बटलर ने अपना 10वां अर्धशतक जमाते हुए इंग्लैंड को संकट से निकाला। पहले दिन के स्कोर सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की।
आदिल रशीद (15) और बटलर स्कोर को 200 रन के पार ले गए । पहले घंटे में तेजी से 45 रन बने। जसप्रीत बुमराह ने रशीद को सातवें ओवर में पगबाधा आउट किया। इसके बाद बटलर और ब्रॉड ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। बटलर ने 84 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि इंग्लैंड ने 104वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया।
बटलर और ब्रॉड ने 61 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की। एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 181 रन था लेकिन भारतीयों ने मैच पर पकड़ ढीली कर दी। भारत की ओर से जडेजा सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 79 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 3-3 सफलता मिली।
(भाषा इनपुट के साथ)